उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने गोवंश को मारने और घर में उसका मांस रखने के जुर्म में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को छापेमारी के दौरान 30 किलो गोमांस और अवैध हथियार भी मिले हैं। यह घटना बीते शुक्रवार (24 मई) को नूरपुर गांव की बताई जा रही है।
पैसे कमाने के लिए शुरू कर दिया अपराध
सूत्रों का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग मवेशियों को मारकर उसके मांस को अवैध रूप से बेच रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो उसने आरोपी 25 वर्षीय जाहिद के फ्रिज से 20 किलो गोमांस बरामद किया। यही नहीं, जाहिद के पास से राइफल समेत कई और अवैध तौर पर रखे गए हथियार भी मिले हैं।
बताया जा रहा है कि आरोपी जाहिद बेरोजगार था और जल्दी पैसे कमाने की चाह में यह अपराध शुरू किया था। पुलिस पूछताछ में जाहिद ने अपने पड़ोसी याकूब का नाम भी लिया है। जिसके बाद पुलिस ने याकूब के घर पर छापा मारा तो वहां से भी 10 किलो गोमांस बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
100 रुपए किलो के हिसाब से बेचते थे मांस
वहीं, शुरुआती जांच में पुलिस ने पाया कि दोनों एक साथ मिलकर वारदात को अंजाम देते थे और मांस को एक बिरयानी की दुकान में 100 रुपए किलो के हिसाब से बेच देते थे। पुलिस ने छापेमारी के दौरान दोनों आरोपियों के घर से अवैध हथियार बरामद किए हैं। आरोपी जाहिद के पास से एक पिस्तौल, चार कारतूस, चार छुरे, एक कुल्हाड़ी और एक तराजू भी बरामद किया गया है। वहीं, आरोपी याकूब के पास से एक बंदूक और तीन कारतूस जब्त किए गए हैं।
Also Read: जीत के बाद सपा प्रत्याशी सफीकुर रहमान बर्क बोले- नहीं गाऊंगा ‘वंदे मातरम’
पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों पर गोहत्या रोकथाम अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने गोमांस के सैंपल आगरा स्थित फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भी भेज दिए हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )