प्रतापगढ़: STF ने दुर्दांत अपराधी तौकीर को किया ढेर, 1 लाख का था इनामी

उत्तर प्रदेश की एसटीएफ की बड़ी सफलता हासिल हुई है। जिसके लिए यूपी पुलिस ने भी एसटीएफ को बधाई दी है। एसटीएफ ने प्रतापगढ़ जिले में आतंक का पर्याय बन चुके दुर्दांत अपराधी तौकीर को मुठभेड़ में मार गिराया है। तौकीर के ऊपर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। वहीं, तौकीर का एक साथी मुठभेड़ के दौरान मौका पाकर भागने में कामयाब रहा।


तौकीर के घर आने की एसटीएफ को मिली थी सूचना

प्रतापगढ़ जेल के सिपाही के साथ ही मार्बल व्यवसायी राजेश सिंह की हत्या तथा कई बड़ी लूट के मामले में फरार चल रहे एक लाख के इनामी बदमाश तौकीर को आज तड़के एसटीएफ के साथ प्रतापगढ़ पुलिस ने चिलबिला रेलवे क्रॉसिंग के पास मुठभेड़ में ढेर कर दिया। पुलिस को बीते एक साल से तौकीर की तलाश चल रही थी। इस बीच तौकीर ने प्रतापगढ़ के पास के जिलों के साथ लखनऊ, गुजरात व मुंबई में जगह पनाह ले रखी थी। आज तड़के मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी भाग निकला।


Also Read: लखनऊ: डॉक्टरों की लापरवाही ने ले ली सिपाही की जान, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप


सूत्रों का कहना है कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि तौकीर ईद के मौके पर अपने घर आने वाला है। जिसके बाद एसटीएफ ने पिछले तीन दिनों से जिले में डेरा डाल रखा था। सुबह तड़के करीब तीन बजे जब तौकीर ईद मनाकर वापस जा रहा था, तभी एसटीएफ ने उसे शहर कोतवाली के चिलबिला कोट के पास घेर लिया। वहीं, खुद को घिरा देख तौकीर ने फायरिंग शुरू कर दी। ऐसे में एसटीएफ ने जवाबी फायरिंग में तौकीर को मार गिराया।


एसएसपी एसटीएफ ने संभाली थी ऑपरेशन की कमान

सूत्रों के मुताबिक, तौकीर के पास से 32 बोर की 2 पिस्टल और एक कार्बाइन बरामद हुई है। सूत्रों ने बताया कि तौकीर ने ईद के बाद किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की धमकी भी दी थी। बता दें कि कुख्यात अपराधी तौकीर के खिलाफ दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। तौकीर ने जेल वार्डन हर नारायण त्रिवेदी, मार्बल व्यवसायी राजेश सिंह और प्रधान दिनेश दुबे की हत्या की थी।


Also Read: कुशीनगर: अपने आवास पर मृत पाई गई महिला सिपाही, हाथ में मिला स्टैंड फैन


कुख्यात अपराधी तौकीर को ढेर करने वाली टीम की कमान खुद एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह ने संभाली थी। उनकी टीम में एएसपी सत्यसेन यादव, निरीक्षक हेमंत भूषण, सब इंस्पेक्टर विनय सिंह, सब इंस्पेक्टर उमेश यादव के साथ कांस्टेबल राम सिंह, आलोक, अरविंद और कमांडो सुबोध और विजय शामिल थे। ऑपरेशन को एसटीएफ लखनऊ यूनिट ने कामयाबी से अंजाम दिया।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )