UP में नहीं थम रहा धर्मांतरण, पत्नी के इलाज का लालच देकर हिन्दू युवक को परिवार समेत बना दिया ईसाई

उत्तर प्रदेश में ईसाई मिशनरियों का धर्मांतरण का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नेपाल बॉर्डर से सटे बहराइच के एक गाँव से आ रहा है. जहाँ पत्नी के इलाज के लिए एक हिन्दू युवक ईसाई बन गया. जैसे ही यह मामला सामने आया इलाके में हडकंप मच गया. पुलिस ने ईसाई मिशनरी को गिरफ्तार करके जाँच शुरू कर दी है.


जानकारी के मुताबिक भारत-नेपाल बॉर्डर से सटे इलाकों में धर्म परिवर्तन का बड़ा गिरोह काम कर रहा है. इनका काम गरीब, अशिक्षित लोगों को लालच और धोखे से ईसाई बनाना है. जिसका शिकार रुपईडीहा थाना अंतर्गत रानीपुरवा गांव निवासी रमेश गौतम हो गए. रमेश ने परिवार समेत हिन्दू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपना लिया.


इस पूरे मामले की जैसे ही जानकारी पुलिस को हुई वो तुरंत हरकत में आ गयी और ईसाई धर्मांतरण कराने वाले संचालक को गिरफ्तार कर लिया.


पुलिस ने जब धर्मांतरण करने वाले युवक से पूछताछ की तो चौंकाने वाली बात सामने आई. युवक ने बताया कि उसकी पत्नी अरसे से बीमार है. चार माह पहले सीमा पर स्थित एक अस्पताल के कर्मचारी धर्मेंद्र सिंह ने उसे धर्म परिवर्तन करने की सलाह दी, जो उसने मान ली.


वहीं इस पूरे मामले पर एसएसपी ग्रामीण रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि सक्रिय ईसाई धर्म प्रचारक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. हम मामले पर नजर रखे हुए हैं.


बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीते दिनों धर्मांतरण के कई मामले सामने आये हैं. इनमें जौनपुर, बागपत और गाजीपुर प्रमुख हैं. यहाँ बड़े स्तर पर धर्मांतरण हुआ था.


Also Read: योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, गंगा किनारे बनेगा दुनिया का सबसे लंबा ‘गंगा एक्सप्रेस वे’


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )