परिवार संग रेस्टोरेंट गए RLD नेता खाने का बिल देख हुए आगबबूला, मैनेजर और कर्मचारियों से की गाली गलौज

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां पर मंसूरपुर में नेशनल हाईवे स्थित नमस्ते द्वार के चकरा रेस्टोरेंट में परिवार वालों के साथ खाना खाने गए वरिष्ठ रालोद नेता एवं पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने बिल भुगतान को लेकर जमकर हंगामा किया. आरोप है कि रालोद नेता ने कर्मचारियों व रेस्टोरेंट मैनेजर के साथ भी बदसलूकी एवं गाली गलौज भी की. इसके बाद में नेता जी ने मैनेजर के मुंह पर बिल भुगतान की आधी रकम 6 हजार रुपये फेंकी और धमकी देकर वहां से चले गए.


Also Read: सपा-बसपा के मंच पर रवीश कुमार को देखकर लोगों ने उठाये सवाल, सफाई में बोले- मैं तो फोटो खींचने गया था


इसके बाद रेस्टोरेंट प्रबंधक आसिफ सिद्दीकी ने मंसूरपुर थाने पर रालोद नेता के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, जिस पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.



रेस्टोरेंट के प्रबंधक ने बताया कि पूर्व मंत्री और रालोद नेता योगराज सिंह सोमवार देर रात परिवार के 14 सदस्यों के साथ उनके चकरा रेस्टोरेंट में पहुंचे. यहां उन्होंने परिजनों समेत खाना खाया, जिसके बाद कर्मचारी ने खाने के भुगतान का 11,182 रुपये का बिल पूर्व मंत्री को दिया. जिसके बाद रालोद नेता ने बिल देखकर भुगतान करने से साफ मना कर दिया. रेस्टोरेंट कर्मचारी ने नेता जी से बिल भुगतान का आग्रह किया तो वे बदसलूकी पर उतर आए और धमकी देते हुए हंगामा करने लगे.



Also Read: मथुरा: IPL मैच में सट्टा लगाते धरे गये बीजेपी नेता, पुल‍िस ने क‍िया गिरफ्तार


इस पर रेस्टोरेंट मैनेजर परवेंद्र गौतम मौके पर पहुंचे और नेता जी से बिल भुगतान करने का अनुरोध. लेकिन, आरोप है कि उन्होंने मैनेजर से भी गाली गलौज एवं अभद्रता की. हंगामा बढ़ने पर योगराज सिंह ने बिल की आधी रकम मैनेजर के मुंह पर फेंकी और देख लेने की धमकी देते हुए वहां से चले गए. प्रबंधक ने रालोद नेता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है, जिस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.


Also Read: दिल्ली: राइड के दौरान अचानक युवती को गलत जगह टच करने लगा उबर ड्राइवर इरफान, केस दर्ज


मामले पर इंस्पेक्टर मंसूरपुर संजीव कुमार का कहना है कि रेस्टोरेंट प्रबंधक की ओर से पूर्व मंत्री के खिलाफ तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है. रेस्टोरेंट की सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी हासिल कर जांच में शामिल की गईं हैं. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


Also Read: मेरठ: दारोगा के बेटे और बहू को भाजपाइयों ने बीच सड़क में पीटा, महिला के कपड़े फाड़े, मचा हंगामा


वहीं, रालोद नेता एवं पूर्व मंत्री योगराज सिंह का कहना है कि इंदर प्रधान की ओर से उन्हें परिवार समेत उक्त रेस्टोरेंट पर दावत दी गई थी. दावत के बाद उन्होंने इंदर प्रधान को बिल का पूरा भुगतान दे दिया है और उन पर अब कोई भुगतान किसी तरह का बकाया नहीं है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )