दारुल उलूम का नया फतवा- नेल पॉलिश इस्लाम में हराम, इसकी जगह मेहंदी लगाएं मुस्लिम महिलाएँ

अक्सर विवादित फतवे जारी करने वाले दारूल उलूम देवबंद ने एक बार विवादित फतवा जारी किया है. दारुल उलूम देवबंद के मुफ्ती इशरार गौरा ने कहा कि नेल पॉलिश लगाने वाली मुस्लिम महिला के खिलाफ हमने फतवा जारी किया है. क्योंकि यह शरियत के खिलाफ है. इतना ही नहीं मुफ्ती इशरार गौरा ने नेल पॉलिश की बजाए नाखून पर मेहंदी लगाने का फरमान सुनाया है.

 

 

बता दें, यह कोई पहली बार नहीं है जो दारूम उलूम ने फतवा जारी किया हो, इससे पहले भी कई बेतुके फतवे जारी किये जा चुके हैं. इससे पहले वैक्सिंग और शेविंग के जरिये शरीर के बाल हटवाना इस्लाम के खिलाफ बताकर फ़तवा जारी किया था.

 

Also Read: अयोध्या में राम मंदिर पर बोले योगी, भगवान राम के लिए एक दीया जलाएं, हमें वहां जल्द काम शुरू करना है

 

दारूल उलूम ने कहा था कि किसी अजनबी व्यक्ति से मेहंदी लगवाना शरियत के खिलाफ है. इतना ही नहीं दारूल उलूम ने मुस्लिम महिलाओं को चूड़ी बेचने वालों के हाथ से चूड़ी पहनने से भी मना किया है क्योंकि ये शरिया से के हिसाब से बहुत बड़ा गुनाह है. इससे पहले उसने फतवा जारी कर कहा था कि बैंक की नौकरी से चलने वाले घरों में शादी का रिश्ता न जोड़ें. ऐसे परिवार में शादी से परहेज किया जाए. हराम दौलत से पले-बढ़े लोग आमतौर पर सहज प्रवृत्ति और नैतिक रूप से अच्छे नहीं होते. लिहाजा, ऐसे घरों में रिश्ते से परहेज करना चाहिए. बेहतर है कि किसी पवित्र परिवार में रिश्ता ढूंढा जाए.

 

Also Read: सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन पर आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने मनोज तिवारी से की बदसलूकी, वीडियो वायरल

 

इससे पहले दारूल उलूम ने बीमा को लेकर फ़तवा जारी कर चुकी है. उसका तर्क तथा कि मुसलमानों को सिर्फ अल्लाह पर ही एतबार करना चाहिए, अल्लाह ही उसका सब कुछ है. कोई भी बीमा कंपनी उसकी जिंदगी नहीं बचा सकती ये केवल अल्लाह ही कर सकते हैं.

 

Also Read: अब बच्चे बनेंगे दादा-दादी और माता-पिता के मास्टर, मोदी सरकार इस स्कीम पर कर रही है काम

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )