हरदोई : मृतक कांस्टेबल संदीप के भाई का खुलासा, आला अफसर पर लगाए गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की पुलिस लाइन में बीती शनिवार को कांस्टेबल संदीप यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मैनपुरी जिले के रहने वाले मृतक सिपाही संदीप यादव की आत्महत्या की जांच के दौरान अहम बाते सामने आई हैं। मृतक सिपाही के परिजनों ने आला अफसर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों द्वारा आला अफसर पर लगाए गए आरोपों की वजह से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

 

आला अफसर ने किया था अपमानित

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक सिपाही संदीप यादव के परिजनों ने बताया है कि संदीप को करीब पांच महीने पहले एक विवाद के बाद एसओजी से निकलवा दिया गया था। जिसके बाद से मृतक सिपाही लाइन हाजिर चल रहा था। परिजनों ने बताया कि लाइन हाजिर होने के बावजूद संदीप एसओजी में वापसी करने की कोशिश कर रहा था। परिजनों का आरोप है कि एसओ ने सिपाही को अपमानित किया था जिसकी वजह से उसने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली थी।

 

Also Read : देखिए डीजीपी साहब…ये क्या हो रहा यूपी पुलिस में, एक और सिपाही ने कर ली आत्महत्या

 

परिजनों ने बताया कि एसओ अरुणेश कुमार गुप्ता ने करीब पांच माह पूर्व एक विवाद के बाद संदीप को एसओजी से निकलवा दिया था। इसके बाद से वो लाइन हाजिर चल रहा था, वहीं वापसी की कोशिश कर रहा था। वहीं, सिपाही संदीप के भाई का आरोप है कि पहले सिपाही को एसओजी से निकलवाया। इसके बाद जब दोबारा वापसी करनी चाही तो इंचार्ज के सामने बेइज्जत किया गया।

 

Also Read : यूपीवालों तैयार रहिए…22 तारीख से तीन दिन की छुट्टी पर जा सकती है पुलिस

 

मुख्यमंत्री के पास जाएंगे मृतक सिपाही के परिजन

इस मामले में मृतक सिपाही संदीप के परिजनों का कहना है कि अगर न्याय नहीं मिला तो वो मुख्यमंत्री के पास भी जाएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, तेज तर्रार होने की वजह से कुछ दिन पहले वर्तमान एसओजी इंचार्ज हरदोई आलोक सिंह ने जब एसओ सांडी से संदीप के एसओजी मे लिए जाने की बात कही थी।

 

सूत्रों बताते हैं कि उनकी इस बात पर एसओ ने मृतक सिपाही संदीप की मौजूदगी में उसे भला बुरा कहते हुए अपमानित किया और एसओजी में वापस नहीं लेने की बात तक कह डाली थी।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )