बॉलीवुड: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी को कुछ महीने ही हुए है और उनकी शादी के बाद का ये पहला विज्ञापन वीडियो है. जिसको लेकर फैंस काफी रोमांचित नजर आ रहे हैं. एक एयर कंडीशनर ब्रांड के लिए विज्ञापन कर रहे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की बॉन्डिंग काफी प्यारी नजर आ रही है. इस विज्ञापन के वीडियो में आप देख सकते हैं कि रणवीर सिंह कहते है कि वे बहुत शुक्रगुजार है कि उन्होंने शादी कर ली क्योंकि वे तब से बॉयफ्रेंड की भूमिका निभाकर तंग आ गए थे, जिसके बाद दीपिका रूठकर कमरे में चली जाती हैं. दीपिका के कमरे में घूसते ही रणवीर एसी ऑन कर देते हैं. एसी की ठंडी हवा लगते ही दीपिका मुस्कुराने लगती हैं.
जिसके बाद रणवीर दीपिका को छेड़ते हुए कहते हैं कि बॉयफ्रेंड भले छोटी से छोटी चीज का ध्यान न रखे लेकिन हसबैंड तो रखता है. इसके बाक दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह को गले लगा लेती हैं. और दोनों का प्यार का सीन दर्शाया जाता है.
देखिये रणवीर सिंह और दीपिका की विज्ञापन वाली पोस्ट…
वहीं इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर सिंह ने कहा था कि दीपिका पादुकोण को wife बना दिया, ये होता है अचीवमेंट, तेरे भाई जैसा कोइ हाड़-ईच नहीं है! 6 साल तक रिश्ते में रहने के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण पिछले साल नवंबर में शादी के बंधन में बंधे थे. हालांकि, उनके रिश्ते को अभी सिर्फ 6 महीने हुए हैं.
Also Read: कियारा अडवाणी का अट्रैक्टिव पोज़ सोशल मीडिया पर वायरल, देखें बोल्डनेस का जादू
इसके साथ ही रणवीर सिंह ने कहा कि इन 6 महिनों को मिला कर हम 2012 से साथ हैं और मुझे ये पता था कि मैं जिसके साथ शादी करना चाहता था, जिसके साथ बूढ़ा होना चाहता था, जो मेरे बच्चों की माँ है वो ये ही होगीं. मैंने इनके काबिल बनने के लिए बहुत कुछ किया है अपना मन काम में लगाया है.
Also Read: पूनम पांडे ने अपनी लेटेस्ट फोटोशूट वीडियो में सारी हदें की पार, दर्शक भी हुए शर्म से पानी-पानी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )