दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल दिल्ली के विज्ञान भवन में एक आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान भाषण दे रहे थे. सीएम के भाषण के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि चर्चा का विषय बन गया. दरअसल सीएम केजरीवाल भाषण दे रहे थे और उसी दौरान कुछ लोगों को खांसी आ गयी जिसे सुनकर केजरीवाल झल्ला गए. केजरीवाल तुरंत अपना भाषण रोककर खांसते हुए लोगों से बोले कि ‘थोड़ा सा शांत हो जायें तो अच्छा रहेगा’.
दरअसल यमुना की सफाई को लेकर एक सरकारी कार्यक्रम में केंद्र के मंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री साथ में मंच साझा कर रहे थे. पूरे कार्यक्रम के दौरान यमुना की सफाई को लेकर सरकार के एजेंडे की बात हो रही थी. कार्यक्रम में केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी और पर्यावरण मंत्री हर्षवर्द्धन भी शामिल हुए। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, राज्य के जल संसाधन मंत्री सत्यपाल सिंह और दिल्ली से भाजपा सांसद तथा कार्यकर्ता भी वहां उपस्थित थे. इस दौरान यह पूरी घटना हुई.
आम आदमी पार्टी के मुताबिक ये खांसने वाले लोग भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता थे. जो सीएम केजरीवाल का भाषण खराब करने आये थे.
देखें खांसी वाला वीडियो
Also Read: तीन तलाक बिल पर बोले आजम खान, ‘कुरान के अलावा हम कोई भी क़ानून नहीं मानते’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )