2014 में देश के भ्रष्ट नेताओं में डाला था मुलायम सिंह यादव का नाम, आज केंद्र के अध्यादेश पर समर्थन के लिए अखिलेश से मिलेंगे केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बुधवार यानी आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात करेंगे। ये वही अरविंद केजरीवाल हैं, जिन्होंने 31 जनवरी 2014 को देश के सबसे भ्रष्ट नेताओं की लिस्ट बनाई थी। इस लिस्ट में केजरीवाल ने अखिलेश यादव के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव का नाम रखा था। इतना ही नहीं, केजरीवाल ने उस दौरान जनता से अपील की थी इन नेताओं को हराएं।

केंद के अध्यादेश को कानून बनने से रोकना है मकसद

आज करीब 9 साल बाद केजरीवाल उनके बेटे अखिलेश यादव से गठजोड़ के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों से समर्थन मांगने में जुटे आप पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल बुधवार को लखनऊ में सपा चीफ अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। साथ ही लोकसभा चुनाव, विपक्षी एकता सहित सियासी मुद्दों पर चर्चा भी करेंगे। अखिलेश से मुलाकात के दौरान केजरीवाल के साथ उनका डेलिगेशन यानी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सासंद संजय सिंह, राघव चड्ढा भी मौजूद रहेंगे।

Also Read: UP छोड़ेंगी प्रियंका गांधी वाड्रा, प्रदेश कांग्रेस को मिलेगा नया प्रभारी, इन 2 नामों पर हो रही चर्चा

बताया जा रहा है कि केजरीवाल की अखिलेश से मुलाकात का मकसद केंद्र के अध्यादेश को कानून बनने से रोकना है। यह मकसद तभी पूरा हो सकता है, जब केजरीवाल को कांग्रेस का भी सपोर्ट मिले। कांग्रेस के सपोर्ट बिना केंद्र के प्रस्ताव को राज्यसभा में रोकना नामुमकिन है। कांग्रेस के अलावा उनको अन्य सभी विपक्षी दलों का साथ भी चाहिए होगा।

दरअसल, दिल्ली सरकार की शक्तियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल के पक्ष में फैसला सुनाया था। इसके बाद केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ 19 मई को अध्यादेश जारी कर दिया। ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार फिर से उपराज्यपाल के अधिकार क्षेत्र में आ गया। हालांकि यह अध्यादेश सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ था। इसी अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले है।

Also Read: समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों के स्वावलंबन व स्वाभिमान के लिए महत्वपूर्ण हैं पीएम मोदी की योजनाएंः योगी

केजरीवाल 23 मई से देशव्यापी यात्रा पर हैं, जहां वह इस अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों से समर्थन मांग रहे हैं। उन्होंने ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, हेमंत सोरेन, के. चंद्रशेखर राय, एमके स्टालिन, शरद पवार, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से मुलाकात की है। अब अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )