Home Social बहराइच: प्रेम में रूबीना बनी रूबी अवस्थी, प्रेमी संग सात फेरे लेकर...

बहराइच: प्रेम में रूबीना बनी रूबी अवस्थी, प्रेमी संग सात फेरे लेकर मांग में भरा सिंदूर

यूपी के बहराइच (Bahraich) में एक मुस्लिम युवती ने मजहब की दीवार तोड़ते हुए अपने हिंदू प्रेमी संग सात फेरे लिए हैं. युवती ने इसके लिए अपना मजहब भी बदल लिया है. अब वह रूबीना से रूबी अवस्थी बन गई है. परिजनों के विरोध के बावजूद रुबीना खान ने शेष कुमार अवस्थी के साथ मंदिर में सात फेरे लिए और मांग में सिंदूर भरकर हिन्दू धर्म को अपना लिया. रुबीना खान के बयान के बाद कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए दोनों को पूरी सुरक्षा के साथ लड़के के पिता कन्हैया लाल अवस्थी के सुपुर्द कर दिया गया.

दरअसल, कोतवाली देहात अंतर्गत शिवपुरा गांव निवासी रुबीना बेगम (18) का प्रेम प्रसंग गांव निवासी शेष कुमार अवस्थी से चल रहा था. दो सप्ताह पहले रुबीना अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. पिता ने अपहरण का मुकदमा प्रेमी के विरुद्ध कोतवाली में दर्ज करवा दिया. इस दौरान प्रेमी और प्रेमिका मुंबई पहुंच गए. पुलिस ने दो समुदाय का मामला देख प्रेमी और प्रेमिका को मुंबई से बरामद कर लिया.

बहराइच: प्रेमी को पाने के लिए रुबीना से रूबी बनी प्रेमिका, मजहब की दीवार तोड़ युवती ने रचाई शादी

इसके बाद सोमवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां पर रुबीना ने वकील दिनेश सिंह जायसवाल के द्वारा धर्म परिवर्तन कर नाम रूबी अवस्थी रखने और प्रेमी से शादी करने की बात कही. युवती ने अपने घर जाने से इंकार कर दिया, जिस पर कोर्ट ने सारे दस्तावेज देखने के बाद रुबीना उर्फ रूबी को स्वतंत्र रहने का आदेश दिया.

न्यायलय में पेश होते ही रुबीना खान ने कहा ‘जज साहब मैं बालिग हूं. मुझे अपना फैसला करने का पूरा अधिकार है. मैंने अपनी इच्छा से अपने मजहब को छोड़ कर हिन्दू रीति रिवाज से शादी की है. रुबीना खान की इस बात को सुनने के बाद न्यायालय परिसर में कुछ पल के लिए सन्नाटा छा गया. फिलहाल न्यायलय के आदेश पर दोनों को पूरी सुरक्षा के साथ लड़के के परिजनों को सौंप दिया गया है.

इस मामले में लड़के के पिता कन्हैय्या लाल अवस्थी ने कहा कि वो इस शादी से बेहद प्रसन्न है और मुस्लिम समुदाय की बिटिया को हृदय से अपनाते हुए घर की बहू के रूप में स्वीकार कर लिया है.

Also Read: UP: बस रोककर सड़क पर पढ़वाई नमाज, रोडवेज का कंडक्टर बर्खास्त, ड्राइवर सस्पेंड

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )
Secured By miniOrange