Delta Ranking: यूपी के टॉप विकास खंड बने जालौन, रामपुरा और देवकली, मिलेगा 20 करोड़ का पुरस्कार

Delta Ranking: उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) की आकांक्षात्मक विकास खंड योजना के तहत वर्ष 2024-25 की वार्षिक डेल्टा रैंकिंग जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के मार्गदर्शन में घोषित इस रैंकिंग में जालौन, रामपुरा, देवकली, विष्णुपुरा और मड़िहान विकास खंडों ने शीर्ष प्रदर्शन करते हुए अग्रणी स्थान प्राप्त किए हैं। राज्य सरकार इन पांचों विकास खंडों को बेहतर कार्य के लिए 20 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी, जिससे इन क्षेत्रों में विकास की रफ्तार और तेज़ होगी।

समग्र प्रदर्शन में जालौन अव्वल

नियोजन विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक जालौन विकासखंड ने समग्र प्रदर्शन के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जहां IAS राजेश कुमार पांडेय DM है। इसके बाद रामपुरा (जालौन) , देवकली (गाजीपुर) जहां IAS अविनाश कुमार DM है। , विष्णुपुरा (कुशीनगर) जहां IAS महेंद्र सिंह तंवर DM है। कुशीनगरऔर मड़िहान (मिर्जापुर ) जहां IAS प्रियंका निरंजन DM है। मिर्जापुर क्रमशः दूसरे से पांचवें स्थान पर रहे। प्रथम स्थान प्राप्त विकास खंड को 2.5 करोड़, द्वितीय को 1.5 करोड़, तृतीय को ₹1 करोड़ तथा अन्य दो को 50-50 लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

Also Read- एक्सप्रेसवे प्रदेश की ओर बढ़ता यूपी, 4,775 करोड़ के नए प्रोजेक्ट को मंजूरी

स्वास्थ्य व पोषण क्षेत्र में रामपुरा शीर्ष पर

स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में रामपुरा विकास खंड ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है, जबकि जालौन और खेसराहा (सिद्धार्थनगर) संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। इसके विपरीत हरदोई का संडीला, बदायूं का सलारपुर और संभल का जुनावाई इस श्रेणी में सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाले विकास खंडों में शामिल रहे।

शिक्षा के क्षेत्र में जालौन और रामपुरा फिर आगे

शिक्षा क्षेत्र की रैंकिंग में भी जालौन और रामपुरा विकास खंड क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर काबिज रहे, जबकि देवकली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं बलिया के पंदाह व सोहनाव और सोनभद्र के चित्रा विकास खंड शिक्षा के मामले में सबसे पीछे रहे। यह स्पष्ट करता है कि कुछ जिलों में शिक्षा सुधार की जरूरत अब भी बरकरार है।

Also Read- योगी कैबिनेट ने ‘उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन’ के गठन को दी मंजूरी, साल भर में 1.25 लाख नौकरियां देने का लक्ष्य

कृषि और बुनियादी ढांचे में विष्णुपुरा और सैदनगर की शानदार उपलब्धि

कृषि और संबद्ध सेवाओं में विष्णुपुरा (कुशीनगर) अव्वल रहा, जबकि टांडा (अंबेडकरनगर) और संभल क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। वहीं बुनियादी ढांचा विकास की दृष्टि से सैदनगर (रामपुर) ने पहला स्थान प्राप्त किया। नवाबगंज (फर्रूखाबाद) और असफपुर (बदायूं) ने भी बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है।

 कई खंड पिछड़े

सामाजिक विकास के क्षेत्र में भी सैदनगर ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। पूरनपुर और पहाड़ी (पीलीभीत), मड़िहान (मीरजापुर) और राजपुरा (संभल) ने भी अच्छी प्रगति की है। इसके विपरीत शुकुलबजार (अमेठी) और गौरीबजार (देवरिया) सामाजिक विकास के मानकों पर सबसे कमजोर साबित हुए हैं, जिन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.