देवरिया नरसंहार की इनसाइड स्टोरी, कैसे दो भाइयों की लड़ाई बड़े खूनखराबे में बदली

उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria) जिले के रूद्रपुर क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर सोमवार को सुबह दो पक्षों के बीच कथित रूप से जमीन के विवाद को लेकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत 6 लोगों की हत्या कर दी गई. इस वारदात से पहले जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की धारदार हथियार से हुई हत्या के प्रतिशोध में अंजाम दिया गया है. विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि यादव के समर्थकों ने दुबे के घर पर हमला कर दिया, जिसमें दुबे सहित पांच लोग मारे गए. वहीं, पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, ये पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि सत्यप्रकाश दुबे के भाई साधु दुबे ने कुछ दिन पहले अपने हिस्से की लगभग 10 बीघा जमीन गांव के दूसरे टोले के रहने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव को बेच दी थी. जमीन बेचने के बाद वह प्रेमचंद यादव के घर रहते थे. तीन माह पहले साधु दुबे गुजरात चले गए. इसके बाद सत्यप्रकाश दुबे अपने भाई की जमीन देखने पहुंच गए और फिर यहीं से झगड़ा शुरू हो गया.

ऐसा शुरू हुई वारदात

इस पूरे विवाद की शुरुआत ही एक हत्या से हुई. बताया जाता है कि जमीन को लेकर हुए इस विवाद में पहले सत्यप्रकाश दुबे ने ही की. पुलिस के अनुसार ”ग्राम पंचायत फतेहपुर के रहने वाले सत्य प्रकाश दुबे और प्रेमचंद यादव के बीच उनके भाई की जमीन को लेकर विवाद शुरू हुआ. प्रेमचंद जब सत्यप्रकाश दुबे के घर पहुंचे तो विवाद ऐसा बढ़ा कि इन्होंने लोगों के साथ मिलकर प्रेमचंद यादव की हत्या कर दी. सत्यप्रकाश दुबे ने ईंट से मारकर प्रेमचंद यादव को मौत के घाट उतार दिया.”

सीएम योगी ने लिया मामले का संज्ञान

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं, इस घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

Also Read: जनता दर्शन में CM योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं, कहा- जनसमस्याओं के निस्तारण में हीलाहवाली अक्षम्य

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )