सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना, रोक के बावजूद ताजमहल में पढ़ी गयी नमाज, Video वायरल

सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद ताजमहल के भीतर नमाज पढ़ने को लेकर विवाद है कि कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इन दिनों सोशल मीडिया पर ताजमहल के शाही मस्जिद में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हो रहा है.

 

जानकारी के मुताबिक़ सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद मंगलवार को कुछ लोगों ने टिकट खरीदकर मस्जिद में नमाज अदा की. इस दौरान पुरातत्व विभाग के अधिकारीयों ने रोकने का प्रयास भी किया लेकिन नमाजी नहीं माने.

 

बता दें सुप्रीम कोर्ट ने 19 जुलाई 2018 को अपने आदेश में कहा था कि सिर्फ शुक्रवार को ताजमहल मस्जिद में नमाज अदा हो सकती है. तथा स्थानीय लोग ही यहां नमाज अदा करेंगे. इसके बाद कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए मंगलवार को कुछ लोग ताजमहल पहुंच गए, जिनमें से आधा दर्जन लोगों ने नमाज अदा की.

 

जानकारी के लिए बता दें शुक्रवार (जुमा) को ताजमहल बंद रहता है लेकिन नमाज पढ़ने वालों के लिए दोपहर में दो घंटे के लिए इसे खोला जाता है.

 

Also Read: अब ‘गाय’ का नाम बदलेगी भाजपा सरकार, ये होगा नया नाम

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )