अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को अपना फैसला सुना दिया. जिसके बाद ये आशंका जताई जा रही थी कि कहीं कुछ गलत न हो. जिसके लिए डीजीपी ओपी सिंह (DGP OP Singh) ने खुद मोनिटरिंग की थी. ताकि किसी तरह का कोई बवाल न होने पाए. अयोध्या समेत पूरे उत्तर प्रदेश में माहौल शांतिपूर्ण होने की वजह से डीजीपी ने ट्वीट करके जनता के धैर्य की सराहना की है.
डीजीपी ने जनता को सराहा
डीजीपी ओपी सिंह (DGP OP Singh) ने अयोध्या मामले के बाद आये फैसले पर ट्वीट किया. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि, ‘आज, माननीय एससी निर्णय के बाद, समाज के सभी वर्गों ने इस अवसर पर अनुकरणीय एकजुटता, सम्मान, संयम और सहयोग प्रदर्शित किया है. संपूर्ण राज्य पूरी तरह से शांतिपूर्ण था. हम निरंतर सामंजस्य के लिए अपनी क्षमता और अपील के साथ आपकी सेवा करने का प्रयास करते हैं.’
लोगों ने दिया धन्यवाद
उनके इस पोस्ट पर लोगों ने प्रतिक्रियाएं देते हुए पुलिस विभाग का धन्यवाद दिया. एक यूजर ने लिखा कि माननीय डीजीपी सर उत्तर प्रदेश आपको भी आज के ऐतिहासिक फैसले के आने से पहले ऐतिहासिक व्यवस्था को बनाने के लिये कोटि कोटि नमन वंदन अभिनंदन. चींटी को भी नुक्सान नहीं होने दिया.
वही दुदूसरे यूजर ने लिखा कि, प्रदेश की जनता बहुत अच्छी और बहुत भावुक है फ़ैसला जो आना था आ गया लेकिन मुझे पूरा भरोसा है पुलिस और जनता के बीच में कभी फ़ासला न आयेगा. हम सब एक है आप सभी की मेहनत और आप सभी द्वारा दिया गया जनता को स्नेह है जो आज एक मिसाल क़ायम हुई.
तीसरे यूजर ने लिखा कि, यूपी के डीजीपी ओपी सिंह जी और उनकी टीम ने उत्कृष्ट कोटि का कार्य किया है. जब पूरी दुनिया की निगाह उत्तर प्रदेश में क्या चल रहा है, इस पर रही हो, तब उनकी टीम ने दिन रात अथक परिश्रम करके सूबे में सुरक्षा और शांति की गारंटी दी और इसे करके भी दिखाया। यहाँ अमन कायम है और रहेगा भी.
पूरे प्रदेश में कायम रही शांति
बता दें कि फैसले को लेकर उत्तर प्रदेश में सुरक्षा को लेकर बेहद चाक-चौबंद व्यवस्था रही. यूपी पुलिस की मुस्तैदी का ही परिणाम है कि पूरे प्रदेश में अमन और शान्ति कायम है. कही से भी किसी भी अप्रिय घटना की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली. वहीं सूबे के सबसे संवेदनशील इलाके पश्चिमी क्षेत्र से मुसलमानों ने हिन्दुओ के गले मिलकर उन्हे बधाई देने की खबर सामने आई. मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, बरेली, इटावा से सामुदायिक सौहार्द की मिसाल देखने को मिली.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )




















































