BYJU’S के बेंगलुरु स्थित 3 ठिकानों पर ED की रेड, कंपनी को 2012 से अब तक मिला 28 हजार करोड़ का FDI, नहीं कराया ऑडिट

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार यानी आज बायजूस के फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन (CEO Byju Raveendran) के बेंगलुरु स्थित तीन ठिकानों पर छापा (Raid) मारा है। ईडी फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट यानी फेमा (FEMA) के प्रावधानों के तहत ये कार्रवाई कर रही है। यह छापेमारी बायजू रविंद्रन और उनकी कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर की गई है।

ईडी के अनुसार, अफसरों ने तलाशी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किया है। एजेंसी के मुताबिक, कंपनी को 2011 और 2023 के बीच 28,000 करोड़ रुपए का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) मिला है। इसके अलावा कंपनी ने भी एफडीआई के नाम पर पैसा अलग-अलग देशों में भेजा।

Also Read: BBC के चेयरमैन रिचर्ड शार्प ने दिया इस्तीफा, बोरिस जॉनसन को लोन में मदद की रिपोर्ट से मचे बवाल के बाद लिया फैसला

ईडी ने बताया कि बायजू के नाम से ऐडटेक प्लेटफॉर्म चलाने वाली थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड ने विज्ञापन और मार्केटिंग खर्च के नाम पर करीब 944 करोड़ रुपए खर्च किए थे। वहीं कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 से अपने फाइनेंशियल स्टेटमेंट तैयार नहीं किए और खातों का ऑडिट नहीं कराया। इसलिए इसकी जांच की जा रही है।

एजेंसी के मुताबिक, यह कार्रवाई निजी लोगों द्वारा की गई शिकायतों के आधार पर की गई है। इसके अलावा रवींद्रन पर आरोप है कि उनके नाम पर कई समन जारी किए गए, लेकिन वह प्रवर्तन निदेशालय से बचते रहे और कभी पेश नहीं हुए।

Also Read: Amazon ने फिटनेस ट्रैकर हेलो डिवीजन को किया बंद, कंपनी ने कर्मचारियों को भी निकाला

बता दें कि बायजूस ने फरवरी महीने में करीब 1,500 कर्मचारियों की छंटनी की थी। इससे पहले अक्तूबर में बायजूस ने करीब 2,500 कर्मचारियों की छंटनी की थी। ज्यादा लागत और ऑपरेशंस की आउटसोर्सिंग का हवाला देते हुए ये छंटनी की गई थी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )