Video: The Wire के पत्रकार विनोद दुआ की बेटी मल्लिका का विवादित बयान, बोलीं- ‘बेवकूफी है शहीदों का शोक मनाना’

बीते 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद जहां पूरे देश में आक्रोश और गुस्सा छाया हुआ है. वहीं, The Wire के मशहूर पत्रकार विनोद दुआ की पुत्री और कॉमेडियन मल्लिका दुआ का कहना है कि ‘लोग शोक मना रहे हैं और रैली निकाल रहे हैं. लेकिन इस बात से क्या फर्क पड़ेगा? हर दिन देश में भुखमरी, बीमारी और अन्य कई वजहों से कई लोग मरते हैं. लेकिन देश तो यूं ही चलता रहता है. यहां के नेता साधारण जिंदगी ही जीते हैं और इसमें कोई खास बदलाव नहीं आता तो फिर हम ये शोक किसलिए मना रहे हैं’? मल्ल‍िका दुआ का 4 मिनट 46 सेकेंड का ये वीडिया जो भी देख रहा है, वह उन्हें खरी-खरी सुना रहा है. बता दें कि मल्लिका दुआ का अक्षय कुमार से भी विवाद हो गया था. जिसके बाद अक्षय कुमार ने इन्हें कॉमेडी शो से इसे बाहर का रास्ता दिखा दिया था.


Also Read: Pulwama Attack: Bollywood से बैन हुए पाकिस्तानी कलाकार, साथ काम करने वालों पर होगी कार्रवाई


मल्लिका ने पोस्ट किया आपत्तिजनक वीडियो

वीडियो के दौरान मल्लिका ने कहा कि भारत में हर रोज भुखमरी से सैकड़ों लोग मरते हैं. अगर कुछ सैनिक शहीद हो गए तो इसमें बड़ी बात क्या है. जिसके कारण लोगों का गुस्सा और बढ़ गया है. मल्लिका ने आगे कहा कि कुछ लोग मुझ पर ताने कस रहे हैं और पुलवामा हमले पर मेरी संवेदनहीनता पर भी सवाल उठा रहे हैं. लेकिन मैं कहती हूं कि देशभक्ति का दिखावा करने वाले ये लोग ऐसे भी हैं जो न जाने कितने भ्रष्ट हैं, टैक्स चोरी करते हैं और इंटरनेट पर देशभक्त बनते हैं. जिसने भी अब मुझे कहा ना कि देश रों रहा है और तुम हंस रही हो, उनके लिए मेरा चप्पल बोलेगा.



Also Read: Pulwama Terrorist Attack पर अजय देवगन का फूटा गुस्सा, बोले- पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी टोटल धमाल


सोशल मीडिया पर लोगों ने किया जमकर ट्रोल

14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस घटना को लेकर देश में जबरदस्त आक्रोश और गुस्से का माहौल है. आपको बता दें कि मल्लिका दुआ का ये वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर ट्रोल किया और साथ ही नसीहत भी दी. कमेंट में मल्ल‍िका दुआ को मानस‍िक बीमार भी बताया गया है. कई लोगों ने लिखा की आपने जवानों के शहीद होने पर कोई पोस्ट नहीं किया. अब इस तरह की बातें सुनकर हम शॉक्ड है.






Also Read: पुलवामा आतंकी हमले पर ममता बनर्जी ने लगाई सवालों की झड़ी, पूछा- चुनावों से पहले ही क्‍यों हुआ हमला


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )