मिर्जापुर-2′ का फर्स्ट लुक टीज़र आया सामने, जानें कब होगी रिलीज़

बॉलीवुड: मिर्ज़ापुर सीरीज की दूसरी फ्रेंचाइजी ‘मिर्ज़ापुर 2’ बहुत जल्द रिलीज़ होने वाली है. इन दिनों इसका टीज़र सामने आया है पंकज त्रिपाठी की आवाज़ में ‘मिर्ज़ापुर 2’ का पहला डायलॉग, “जो आया है वो जाएगा भी, बस मर्जी हमारी होगी..” रिलीज़ हो चूका है. इसके दूसरे सीजन की घोषणा के साथ ही इसकी रिलीज़ के लिए साल 2020 को चुना है. हाल ही में इस सीरीज के एक साल पूरा होने पर इस सीरीज के दूसरे सीजन का टीजर भी जारी किया गया, जिसे देखने के बाद लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस सीरीज के इतना चलने की सबसे बड़ी वजह है इसके किरदार, जिन्होंने इसे इतनी फेमस वेब सीरीज बनाया.


मिर्ज़ापुर में पंकज त्रिपाठी ने कालीन भैया का किरदार निभाया था, जो कालीन माफिया के रूप में पूरे मिर्ज़ापुर के किंग कहे जाते हैं. उनके काम और रुतबे से मिर्जापुर का हर शख्स प्रभावित है। कालीन भैया अपनी विरासत अपने बेटे को देना चाहते हैं. कालीन के नाम पर तमाम काले धंधे करने वाले कालीन भैया से कोई नहीं बच पाता.



Related image

Image result for mirzapur 2

इस सीरीज में मुन्ना भैया का किरदार सबसे मजबूत किरदार देखा जा चूका है, इसके अलावा मिर्ज़ापुर में सभी किरदार जबरदस्त रोल में दिखाई दे रहे हैं. मुन्ना त्रिपाठी का सपना है कि वो ‘मिर्ज़ापुर’ पर राज करना चाहता है और इसके लिए उसके सामने सबसे बड़ा रोड़ा खुद उनके पिता जी ‘कालीन भाइया’ हैं. इस फिल्म में उनका डायलॉग ‘ओ चचा’ काफी फेमस हुआ. वहीं अली फजल इस फिल्म में गुड्डू पंडित बने हैं। इस किरदार में उन्हें लोगों को मारने में मजा आता है. वह इस सीजन अपने भाई और बीवी की मौत का बदला लेंगे.


Also Read:  सरदार लुक को लेकर बुरी तरह भिड़े आमिर खान और अक्षय कुमार के फैंस, ट्रोलर्स बोले- देशभक्ति के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाना गलत


उधर, विक्रांत मेसी बने हैं बबलू पंडित. पहले सीजन में ये किरदार सब पर भारी पड़ता दिखता है. वे सबको मना लेते हैं चाहे वह कालीन भैया हों या गोलू. पहले सीजन में बबलू को गोली लग चुकी है. इस सीजन में उनका किरदार सीक्रेट होगा. साथ ही बीना त्रिपाठी मिर्ज़ापुर सीरीज के सबसे सबसे शानदार किरदारों में से एक हैं. बीना के किरदार को रसिका दुग्गल ने निभाया है. इन्हें अपना एक बच्चा चाहिए. वह कालीन भइया की दूसरी बीबी हैं, जो उन्हें रास्ते से हटाना चाहती हैं.


Also Read: अक्षय-करीना की फिल्म ‘गुड न्यूज़’ का मजेदार ट्रेलर रिलीज़, IVF के टॉपिक पर बनी है फिल्म


Also Read: सलमान खान ने दी बिग बॉस छोड़ने की धमकी, बोले- पैसे बढ़ाओ वरना कुछ नहीं करूँगा मैं!


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )