बॉलीवुड: राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबों-गरीब हरकत की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. नौटंकी करने में एक्सपर्ट राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने दीपक कलाल से शादी करने का ऐलान किया है.
राखी सावंत ने वीडियो पोस्ट कर कहा कि हैलो प्रियंका चोपड़ा में भी शादी करने जा रही हूं. प्रियंका हम दोनों के बीच कम्पटीशन है. तुम्हारा दूल्हा निक जोनास ने भी छोटा मेरा दूल्हा है. तुम अमेरिका में रहकर इंडिया में शादी कर रही हो और मैं इंडिया में रहकर अमेरिका में शादी कर रही हूं. राखी सावंत इस वीडियो में आगे कहती हैं पता नहीं मुझे बहुत नजर लग रही है. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी शादी के लिए शाहरुख खान, सलमान खान और सव्यसांची को निमंत्रण भेजा है और वह सभी लोग मेरी शादी में आ रहे हैं औऱ इसे लेकर में काफी उत्साहित हूं. लेकिन मेरी वेडिंग थीम है कि सबको शादी में न्यूड होकर आना होगा. औऱ उन्होंने बताया कि वह इस वीडियो में इस समय न्यूड हैं. मेरी शादी में कपड़े पहनना मना है.
देखिये राखी सावंत का बेहूदा Video…
Also Read: मदहोश होकर इस बेतुके अंदाज में राखी सावंत ने दी पुरुषों को कॉन्डम इस्तेमाल करने की सलाह