दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा का तेज तर्रार डांस देखकर फैंस के मुंह से निकला- Wow! यार

बॉलीवुड: इंडस्ट्री में फिल्म दंगल से अपनी नई पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्टिंग और मॉडलिंग के अलावा सान्या मल्होत्रा डांस में भी बहुत रूचि रखती हैं. जैसा की सभी को पता है की बीते सोमवार को वर्ल्ड डांस डे था, तो इसी खास मौके पर सान्या मल्होत्रा ने एक डांस वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी अदाएं लोगो को बेहद पसंद आ रही हैं. यह डांस वीडियो एक फुल एंटरटेनमेंट पैकेज डांस वीडियो है जिसमें वह अपने पार्टनर के साथ मस्ती भी करती दिख रही हैं. उनके इस वीडियो को देख आपका भी कुछ ऐसा ही विचार होगा.


सान्या मल्होत्रा की लेटेस्ट वीडियो में वह हॉट पैंट व क्रॉप टॉप में डांस करती नजर आ रही हैं. उनका ये डांस वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वह काफी अच्छे डांस स्टेप्स जो करती नजर आ रही हैं. सिर्फ डांस लवर्स को ही नहीं उनके सभी फैंस को ये वीडियो काफी अट्रैक्ट कर रहा है. उनके डांस वीडियो को देखकर तो आपको भी डांस के शौकिन हैं. बता दें सान्या मल्होत्रा एक ट्रेन्ड कन्टेम्परेरी और बैले डांसर हैं.


देखिये सान्या मल्होत्रा का सेक्सी डांस वीडियो…


https://www.instagram.com/p/Bw1LctPnHeE/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BwJ0LWzHk-X/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/tv/BvvksCgHk4p/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bvma_YTn4yQ/?utm_source=ig_embed

Related image

Related image

Related image

Related image

https://www.instagram.com/p/BcBqn_BBK_Q/?utm_source=ig_embed

Image result for sanya malhotra

उनकी जबरदस्त एक्टिंग का जलवा आमिर खान की फिल्म दबंग और बधाई हो में सभी फैंस देख चुके हैं. लेकिन वह एक्टिंग के अलावा डांस आर्टिस्ट भी हैं. वह काफी अच्छा डांस करती हैं. आए दिन वह सोशल मीडिया पर डांस वीडियो शेयर करती हैं जिन्हें फैंस देखना काफी पसंद करते हैं.


Also Read: शर्लिन चोपड़ा ने बेड पर दिए ऐसे-ऐसे पोज़ फैंस की रुकी धड़कन, देखें Video


हाल में ही वह नवाजुद्दीन सिद्दकी के साथ फोटोग्राफ फिल्म में नजर आईं. इस फिल्म के लिए उन्हें क्रिटिक्स की काफी अच्छा सराहना मिली. फिल्म बेशक बॉक्सऑफिस पर कमाई न कर पाई हो लेकिन उनकी एक्टिंग का जलवा खूब छाया.


Also Read: पूनम पांडे की लहराती जुल्फों ने खींचा फैंस का ध्यान, वीडियो देखकर मंत्रमुग्ध हुए फैंस


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )