पूरी दुनिया में चर्चित साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत हर दिन न्यूज़ में रहते है. अभी हाली में उनकी फिल्म ‘2.0 ने पूरी दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करी और यह फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बानी हुई है. इस मूवी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए अभी तक वर्ल्डवाइड 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. और अब ख़बरों के अनुसार जल्द ही उनके नाम से एक टीवी चैनल भी आने वाला है.
Also Read: असहिष्णुता पर दिए बयान के बाद से गर्दिश में गए शाहरुख़ के सितारे, Zero भी साबित हुई Zero
गौरतलब है की सुपरस्टार रजनीकांत की राजनीतिक पार्टी आने से पहले उनके जरिए बनाया गया एक चैनल शुरू होने वाला है. सुपरस्टार रजनीकांत की राजनीतिक पार्टी आने से पहले उनके जरिए बनाया गया ‘फोरम’ नाम का चैनल शुरू होने वाला है. रजनीकांत ने चैनल के ‘लोगो’ में अपने नाम और तस्वीर का इस्तेमाल किए जाने में कोई आपत्ति न होने की बात कही है. रजिस्ट्रार ऑफ ट्रेडमार्क को भेजे गए एक पत्र में रजनीकांत ने कहा कि, ‘फोरम के प्रमुख ने ट्रेड मार्क के लिए जो आवेदन किया है, उस पर काम किया जाए और प्रस्तावित चैनल के ‘लोगो’ में उनके नाम और तस्वीर का इस्तेमाल करने पर उन्हें कोई परेशानी नहीं है.
Also Read: बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट को पुलिस ने आधी रात घर से किया गिरफ्तार, लगा ये बड़ा आरोप
इन तीन नामों का आया आवेदन
इसी के साथ हम आपको बताते चले की हाली में सोशल मीडिया पर इस पत्र के वारल होने के बाद ये मामला प्रकाश में आया था जिसकी सत्यता की पुष्टि की रजनीकांत के नजदीकी सूत्रों ने की है. रजनी मक्कल मंदरम के प्रकाशक वी एम सुधाकर ने तीन नाम के ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया है, जिनमें ‘सुपरस्टार टीवी’, ‘रजनी टीवी’ और ‘थलाइवर टीवी’.