योगी आदित्यनाथ का मुरीद हुआ फर्रुखाबाद का यामीन सिद्दीकी, सीने पर बनाया CM का टैटू, बोला- कभी नहीं किया हिंदू-मुस्लिम में भेदभाव

यूं तो आपने फिल्मी कलाकारों और खिलाड़ियों की दीवानगी का लोगों पर चढ़ा खुमार तो जरूर देखा होगा, लेकिन किसी राजनेता या फिर किसी मुख्यमंत्री का मुरीद होकर उनके बर्थडे पर खास तोहफा देने के लिए अपने शरीर पर टैटू गुदवाने की बात शायद ही सुनी हो। जी हां…उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक ऐसा प्रशंसक सामने आया है, जिसने उनका टैटू अपनी सीने पर गुदवाया है।

जानकारी के अनुसार, 23 साल के इस शख्स का नाम यासीन सिद्दीकी (Yamin Siddiqui) है। यासीन सीएम योगी ओक अपना आदर्श मानता है। वह फर्रुखाबाद (Farrukhabad) और मैनपुर के बॉर्डर पर स्थित तहसील अलीगंज के कस्बा सराय अगस्त का रहने वाला है। उसका स्थानीय कस्बे में फुटवियर का कारोबार है।

Also Read: नमाज के बाद हिंसा पर बड़े एक्शन की तैयारी में योगी सरकार, पत्थरबाजों का मुफ्त राशन योजना से कटेगा नाम, नहीं मिलेंगी सरकारी सेवाएं

प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद से ही यामीन सिद्दीकी सीएम योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली और जन योजनाओं से काफी प्रभावित है। सीएम योगी के प्रति यामीन की दीवानगी इतनी बढ़ गई कि उसने मुख्यमंत्री के जन्मदिन (5 जून) पर उन्हें खास तोहफा देने के लिए अपने सीने पर उनका टैटू बनवा लिया।

हालांकि, यामीन अभी सीएम योगी से नहीं मिल पाया है, लेकिन भविष्य में वह मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें टैटू दिखाना चाहता है। अपने सीने पर सीएम योगी का टैटू बनवाने के बाद जब यह बात यामीन के दोस्तों को पता चली तो उन्होंने उसकी आलोचना की, लेकिन यामीन ने इसे दरकिनार कर दिया।

Also Read: Saharanpur Violence: पत्थरबाजी में भारी संख्या में शामिल थे मदरसे के छात्र, 1000 वीडियो से पहचान के जरिये 84 हुए गिरफ्तार

यामीन का कहना है कि जब से प्रदेश में योगी सरकार बनी है, तब से प्रदेश की तस्वीर बदल गई है। योगी सरकार की योजनाएं सभी गरीबों के लिए समान हैं। कभी किसी से भेदभाव नहीं किया गया। हिंदू हो या मुस्लिम, योजनाओं का लाभ सभी को बराबर मिला है।

वहीं, नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर बयान के बाद हुई पत्थरबाजी और बवाल को लेकर यामीन का कहना है कि योगी आदित्यनाथ अच्छी सरकरा चला रहे है। विपक्ष ने उन्हें बदनाम करने के लिए यह पत्थरबाजी और बवाल करने की साजिश रची।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )