उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) जनपद में फर्जी पासपोर्ट बनवाकर लोगों का धर्मांतरण (Conversion) कराने के मामले में फरार चल रहे पूर्व प्रधान एजाज खान (Former Pradhan Eijaz Khan) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी पिछले 2 साल से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे उसके ही घर से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस मामले में एक मस्जिद का मौलवी पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के कस्बे में पिछले तीन साल पहले स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने एक मस्जिद के मौलवी को गिरफ्तार किया था। यह मौलवी नेपाल से आने के बाद फर्जी पासपोर्ट के सहारे व भारतीय आधार कार्ड सहित अन्य कागजात बनवाकर रह रहा था। इस मौलवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी आनंद पाल सिंह ने बताया कि नेपाल से आए मौलवी का साथ देने व फर्जी पासपोर्ट बनवाने के साथ मौलवी के साथ मिलकर धर्म परिवर्तन कराने का काम करने के मामले में पूर्व प्रधान एजाज खान निवासी कस्बा गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि 30 सितंबर 2021 को एक किशोरी के धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया था। मामले में पीड़िता की तहरीर पर नेपाल से आए मौलवी मोहम्मद फिरोज आलम निवासी सोनमा थाना गौशाला जिला महोत्तरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि नेपाली मौलाना ने पूछताछ में बताया था कि उसे पूर्व प्रधान एजाज खान ने अपने संरक्षण में रखा था। इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे पूर्व प्रधान एजाज खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )