UP: अखिलेश यादव को मुरादाबाद में नहीं मिली प्लेन लैंडिंग की परमिशन, सपा बोली- BJP के अहंकार का जल्द होगा अंत

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद (Moradabad) में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के प्लेन को लैंड होने की अनुमित नहीं मिल पाई। इसको लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने ट्विटर पर नाराजगी जाहिर की है। सपा ने ट्वीट कर इसे अलोकतांत्रिक कृत्य करार दिया है।

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा, ‘पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत दिनांक 4 फरवरी 2023 को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी को मुरादाबाद में एक समारोह में सम्मिलित होना था लेकिन योगी सरकार प्लेन को लैंड होने की अनुमति नहीं दे रही है। यह बेहद निंदनीय कृत्य है। भाजपा के अहंकार का जल्द होगा अंत!’

मिली जानकारी के अनुसार, अखिलेश यादव पूर्व विधायक दीप कुमार से मुलाकात करने जा रहे थे लेकिन प्लेन लैंडिग की अनुमति नहीं मिलने के कारण कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है। पार्टी का दावा है कि इससे पहले झांसी में भी इसी तरह से प्लेन लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई थी।

वहीं, जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने इस बात से इनकार किया है कि जिस हेलीपैड पर अखिलेश यादव के हेलीकॉप्टर को उतरना था, वहां मरम्मत का काम हेलीकॉप्टर को उतरने से रोक रहा है। उनका कहना है कि जिस स्थान पर विमान उतरना है वहां लैंडिंग संभव नहीं है, लेकिन लोग पास के किसी भी जिले में आ सकते हैं और फिर सड़क मार्ग से मुरादाबाद आ सकते हैं।

Also Read: Budget 2023: बजट पर मायावती बोलीं- झूठी उम्मीदें क्यों?, अखिलेश ने कहा- भाजपाई बजट महंगाई और बेरोज़गारी दोनों को और बढ़ाता है

आरोप था कि अखिलेश यादव के हेलीकॉप्टर को झांसी में नहीं उतरने दिया गया, लेकिन बाद में यह बात गलत साबित हुई। हेलीपैड पर मरम्मत का काम चल रहा था और इसकी अनुमति नहीं मिलने की बात सामने आई तो प्रशासन और एसपी आमने-सामने हो गए। हालांकि, बाद में पता चला कि एसपी ने ही कार्यक्रम रद्द कर दिया था। हेलीकॉप्टर को लैंड नहीं करने देने जैसी कोई बात नहीं थी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )