यूपी: सपना था बेटी बने सिपाही, पुलिस भर्ती परीक्षा दिलाने आए पिता की सड़क हादसे में मौत

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में रविवार को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा एक पिता के लिए काल बन गई। अपनी बेटी को पुलिस भर्ती परीक्षा दिलाने आए पिता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान वाहन चालक मौका पाकर फरार हो गया। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा रविवार और सोमवार को होनी है।


फोटो कॉपी कराने के लिए सड़क पार कर रहे थे सुरेश

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर में अपनी बेटी को पुलिस की परीक्षा दिलाने के लिए आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना के अराजी असगर निवासी 45 वर्षीय सुरेश यादव पुत्र रामलखन यादव नसीरपुर गांव स्थित अपने रिश्तेदार के यहां शनिवार को ठहरे थे। सूत्रों ने बताया कि उनकी बेटी की परीक्षा रविवार को सुबह की पाली में होनी थी।


Also Read: Audio: पहले BJP नेता ने फिर उनके सेक्रेटरी ने दी चौकी प्रभारी को मां-बहन और बेटी की गालियां, दारोगा ने दर्ज कराया मुकदमा


ऐसे में गाजीपुर आने के लिए वे गाजीपुर-वाराणसी मार्ग पर नसीरपुर तिराहा पर बस पकड़ने के लिए सुबह करीब नौ बजे पहुंचे। परीक्षा में आधार कार्ड की अनिवार्यता के चलते बेटी ने पिता को आधार कार्ड का फोटो स्टेट कराने को कहा। ऐसे में पिता सुरेश फोटो कॉपी कराने के लिए सड़क पार कर रहे थे।


Also Read: यूपी पुलिस को 37 साल देने के बाद बीमार पत्नी के लिए नहीं मिली एक दिन की छुट्टी, मजबूरन इंस्पेक्टर ने दिया इस्तीफा


सूत्रों ने बताया कि इसी दौरान वाराणसी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार उन्हें जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गई। जिसकी वजह से गंभीर रूप से घायल होने से सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मृतक के परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )