मेरठ: शराब पार्टी के बाद चौकी में चले लात-घूंसे, सिपाही का सिर फटा, Video वायरल

यूपी में वैसे तो पुलिस विभाग लोगों का झगड़ा सुलझाने के लिए तत्पर रहता है. पर मेरठ जिले में तो पुलिसकर्मी आपस में ही भिड़ गए. दरअसल, जिले की एक चौकी में शराब पार्टी के बाद सिपाहियों में जमकर लात-घूंसे चले. बीच-बचाव करने वाले सिपाहियों से भी हाथापाई तक की गई. घटना में एक सिपाही का सिर फूट गया. जब मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. मामले का संझान लेने पर जिले के SSP रोहित सिंह सजवान ने आरोपी सिपाही दीपक और ओजस्वी मलिक को लाइन हाजिर कर दिया है. इसके साथ ही बारीकी से जांच के आदेश दिए हैं.

चौकी पर ही तैनात थे दो सिपाही

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-देहरादून हाईवे पर योगीपुरम पुलिस चौकी है. चौकी से करीब आधा किलोमीटर दूर फाजलपुर रोड स्थित पुरानी चौकी में बैरक बनी हुई है, जिसमें पुलिसकर्मी रात को सोते हैं. इसी चौकी पर दो सिपाही दीपक और ओजस्वी तैनात हैं.

शनिवार की रात सिपाही दीपक, ललित और ओजस्वी मलिक योगीपुरम पुलिस चौकी में बैठकर शराब पी रहे थे. आधी रात के बाद तीनों में कहासुनी होने लगी. इस दौरान ललित के परिवार के सदस्य पहुंच गए. तभी ललित अपने घर जाने की बात कह कर चला गया. रात में ओजस्वी मलिक के दो अन्य साथी पहुंच गए. इस दौरान सिपाही दीपक और ओजस्वी मलिक के बीच मारपीट शुरू हो गई. इसके बाद ओजस्वी मलिक ने सिपाही दीपक का सिर फोड़ दिया.

दीपक का आरोप है कि ओजस्वी ने अपने साथियों संग मिलकर उस पर चाकू से हमला किया था. घायल ने रात में ही अपने स्तर से उपचार कराया. वीडियो में भी दिख रहा है कि, दीपक शराब के नशे में गुहार लगा रहा है कि सिपाही ओजस्वी ने उसके साथ मारपीट की

एसएसपी ने की कार्रवाई

इसकी जानकारी मिलने पर कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर ने जांच के बाद ओजस्वी को कस्बा चौकी और दीपक को नंगलाताशी चौकी पर नई तैनाती दे दी, लेकिन दोपहर बाद वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई. वीडियो वायरल होते इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना ने दोनों सिपाहियों की अनुशासनहीनता की रिपोर्ट बनाकर एसएसपी को भेज दी. जिसके बाद एसएसपी ने दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया.

Also Read : UP: योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, बदले गए लखनऊ और कानपुर के पुलिस कमिश्नर, इन्हें मिली तैनाती

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )