अब नोएडा में बनेगा इस ‘चीनी’ मोबाइल कंपनी का विशाल दफ्तर

स्मार्टफोन निर्माता विवो इंडिया को नॉएडा के यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल अथॉरिटी (वाईईआईडीए) ने गौतम बुद्ध नगर में 3,500 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश के साथ एक इकाई स्थापित करने के लिए 169 एकड़ जमीन आवंटित की है. वाईएआईडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुणवीर सिंह ने कहा ”दक्षिणी चीन के डोंगगुआन शहर में मुख्यालय विवो, पहले से ही ग्रेटर नोएडा में 50 एकड़ जमीन पर स्थापित है, जहां यह सालाना 24 लाख मोबाइल फोन बनाती है”.

 

उन्होंने कहा “कंपनी ने अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाने की योजना के साथ अपने बेस का विस्तार करने के लिए जमीन के लिए आवेदन किया था. उन्हें 169 एकड़ भूमि आवंटित की गई है. कम्पनी ने कहा इसके तहत पहले चरण में 3,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. विवो का कहना है कि वह एक वर्ष के भीतर 25,000 नौकरियां पैदा करेगा. सिंह ने पीटीआई को बताया कि इनमे से नौकरियों का 30 प्रतिशत नौकरियां स्थानीय लोगों को दी जाएगी. इसके अलावा इसमें स्थानीय कुशल और योग्य लोगों को अवसर मिलेंगे.

 

 

उन्होंने कहा कि विस्तार के दूसरे चरण के दौरान कंपनी को 200 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी, जिसके दौरान वह लगभग 3,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और इस प्रक्रिया में लगभग 15,000 नौकरियां पैदा होंगी.

 

उन्होंने कहा कि ओपीपीओ सहित कम से कम 12 और संबंधित कंपनियां जो मोबाइल फोन एक्सेसरीज़ और सॉफ्टवेयर बनाती हैं, एक महीने में जमीन के लिए आवेदन करने की संभावना है और उनकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) का मूल्यांकन करने के बाद निर्णय लिया जाएगा.

 

Also Read: भारत की वीडियो स्ट्रीमिंग मार्केट में Netflix, Amazon Prime, Hotstar और Jio की जंग शुरू

 

एमटी एंड टी लिमिटेड और राज निगम समेत तीन अन्य कंपनियां, प्रत्येक पांच एकड़, और केसरवानी कंडिट प्राइवेट लिमिटेड (1.25 एकड़) को भूमि पार्सल आवंटित किए गए है. उन्होंने कहा कि 100 एकड़ भूमि में आने वाली 100 कंपनियों का एक हैंडलूम क्लस्टर और 100 एकड़ में फैले 50 कंपनियों के साथ एक हस्तशिल्प क्लस्टर सेक्टर 29 में होंगे. सिंह ने कहा यह क्षेत्र कपड़ा केंद्र और इलेक्ट्रॉनिक केंद्र में बदल जाएगा.

 

Also Read: वर्ल्ड बैंक प्रमुख जिम यॉन्ग किम ने जमकर की पीएम मोदी की तारीफ़, बोले- उनके जैसे नेता दुनिया में बहुत कम हैं

 

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )