महिला के सिर पर थूकने वाले जावेद हबीब के खिलाफ FIR दर्ज, अपनी घिनौनी हरकत के लिए मांगनी पड़ी माफी

जाने माने हेयरस्टाइलिस्ट जावेद हबीब (Jawed Habib) का एक महिला के सिर में थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो ने जावेद हबीब की मुश्किलें बढ़ा दी है। महिला ब्यूटिशियन की शिकायत पर मंसूरपुर थाने में जावेद हबीब के खिलाफ महामारी अधिनियम संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज (FIR Against Jawed Habib) किया गया है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद जावेद हबीब ने माफी मांगी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मैं दिल से माफी मांगता हूं।

दरअसल, राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना को हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के वायरल वीडियो के सिलसिले में एक पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की। इस मामले में महिला आयोग की ओर से जावेद हबीब को नोटिस भी भेजा जाएगा। पुलिस ने बताया कि बड़ौत कस्बे की रहने वाली पूजा गुप्ता की शिकायत पर यहां मंसूरपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि जावेद हबीब पर आईपीसी और महामारी रोग अधिनियम 1897 की धारा 355 (किसी व्यक्ति का अपमान करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल, अन्यथा गंभीर उकसावे) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस बीच हिंदू कार्यकर्ताओं ने हबीब के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने हेयर स्टाइलिस्ट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Also Read: मेरठ: सगाई समारोह में रोटी पर थूकते युवक का Video वायरल, ठेकेदार समेत आरोपी नौशाद गिरफ्तार

दरअसल, वायरल वीडियो में जावेद हबीब एक महिला के सिर पर थूकते नजर आ रहे हैं। वो कहते हैं कि बाल गंदे है। इसके बाद वो महिला के बालों में कंघी करते हुए बोलते हैं कि अगर बालों में पानी की कमी है तो…इतने में वो महिला के बालों पर थूकते हैं और कहते हैं कि थूक में जान है। बड़ौत में रहने वाली पूजा गुप्‍ता ने बाद में इसका विरोध किया। जावेद ने उनके बालों में थूका था। इसकी शिकायत उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री पोर्टल पर भी की।

इसके बाद इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने हस्तक्षेप किया। आयोग ने यूपी पुलिस से कहा कि वह वीडियो की सत्यता की जांच करे। आयोग ने यूपी पुलिस को लिखे पत्र में कहा कि आयोग ने इस घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया है। वह इसकी न सिर्फ कड़ी निंदा करता है, बल्कि इसमें आपका तत्काल दखल चाहता है ताकि इस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा सके।

महिला आयोग के मुताबिक, यह घटना केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी कोविड संबंधी दिशानिर्देशों का भी उल्लंघन है और ऐसे में लोगों के बीच थूकना दंडनीय अपराध भी है। आयोग ने जावेद हबीब को भी सुनवाई के लिए एक नोटिस भेजा है। उधर, जावेद हबीब के माफी मांगने का एक वीडियो सामने आया है।

Also Read: गाजियाबाद में थूक लगाकर रोटी सेंकने का वीडियो वायरल, सादाब गिरफ्तार, कई सालों से कर रहा था घिनौनी हरकत

उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मैं दिल से माफी मांगता हूं। हालांकि, जावेद हबीब ने माफी मांगते वक्त थूक की बात नहीं की और कहा कि उनके कुछ शब्दों से ठेस पहुंची है जिसके लिए वे माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे सेमिनार में हुए कुछ वर्ड को लेकर कुछ लोगों को ठेस पहुंची है, एक ही बात बोलना चाहूंगा कि हमारे जो सेमिनार होते हैं वह प्रोफेशनल सेमिनार होते हैं। मतलब जो हमारे प्रोफेशन के अंदर काम करते हैं और हमारे लंबे शो होते हैं, इसलिए इसे ह्यूमरस बनाना पड़ता है, लेकिन आपको अगर ठेस पहुंचा है तो माफ करो न, सॉरी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )