The Kashmir Files Box Office Collection Day 4: ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए दर्शकों का उमड़ रहा सैलाब, कमाई से सारे रिकॉर्ड किए ध्वस्त

 

द कश्मीर फाइल्स फिल्म 11 मार्च को रिलीज हो गई। रिलीजिंग के पहले दिन ही फिल्म ने काफी धमाकेदार कमाई की। कमाई के साथ साथ दर्शकों के प्यार की वजह से फिल्म को बहुत ही अच्छी रेटिंग भी मिली। दरअसल, ये फिल्म रिलीज होने से पहले ही चर्चा में आ गई थी क्योंकि इस फिल्म में विवेक अग्निहोत्री ने साल 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन की ऐतिहासिक घटना को दिखाया है। इस फिल्म के जरिए कश्मीरी पंडितों के दर्द को देखने के बाद लोग अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफ‍िस पर कई लोगों का दिल जीत लिया है। लगातार चौथे दिन तगड़ी कमाई से फिल्म ने रिकॉर्ड कायम किए हैं।

चौथे दिन भी तोड़े रिकॉर्ड

जानकारी के मुताबिक, 561 सिनेमाघरों, 113 ओवरसीज स्क्रीन्स में रिलीज द कश्मीर फाइल्स ने बड़े बजट की फिल्म राधे श्याम को पॉपुलैर‍िटी के मामले में पीछे छोड़ दिया है। ट्रेड एनाल‍िस्ट तरण आदर्श ने फ‍िल्म के शानदार कलेक्शन को साझा किया है। वे लिखते हैं- ‘सोमवार के दिन अध‍िकांश फ‍िल्में लुढ़क जाती हैं, लेक‍िन #TheKashmirFiles की रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी है…सोमवार, रव‍िवार के जैसा ही रहता है…#TKF स्मैश ह‍िट है…ब्लॉकबस्टर बनने की राह में है। शुक्रवार 3.55 करोड़, शन‍िवार 8.50 करोड़, रव‍िवार 15.10 करोड़, सोमवार 15.05 करोड़ टोटल- 42.20 करोड़।

यूपी में टैक्स फ्री हुई फिल्म

‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) फिल्म पर जारी कई तरह की चर्चाओं के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म टैक्स फ्री (The Kashmir Files tax free in UP) कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया।

मध्य प्रदेश में द कश्मीर फाइल्स टैक्स फ्री

मध्य प्रदेश सरकार ने द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री कर दिया है। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा, ‘कश्मीर फाइल्स फिल्म 90 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और मानसिक अवसाद की एक हृदय विदारक कहानी है। इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोगों को देखना चाहिए, ऐसे में हमने तय किया है कि फिल्म को टैक्स फ्री किया जाए।’

90 के दशक की है कहानी

निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म रिलीज होने से पहले ही चर्चा में आ गई थी क्योंकि इस फिल्म में विवेक अग्निहोत्री ने साल 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन की ऐतिहासिक घटना को दिखाया है। फिल्म की कहानी 90 के दशक में कश्मीर में कश्मीरी पंडित के पलायन और उनकी हुई हत्या से जुड़ी फिल्म है। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, भाषा सुंबली, चिन्मय मंडलेकर, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी, अतुल श्रीवास्तव और पृथ्वीराज सरनाइक मुख्य कलाकार हैं। यह फिल्म 11 मार्च 2022 को रिलीज हो चुकी है।

Also read: The Kashmir Files Box Office Collection Day 3: ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, कमाई में 325 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )