FREE: बस करने होंगे ये काम, फिर नहीं देना होगा पेट्रोल का दाम

पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से जनता इतनी ज्यादा परेशान है कि कुछ लोगों ने अपने वाहन घरों में ही खड़े कर दिए है. लेकिन, कोई आपसे ये कहे कि बस इतना है आपको करना, फिर पेट्रोल फ्री में भरना, मतलब की आपको बस एक छोटे से काम को करने के बदले मुफ्त में पेट्रोल मिलेगा तो आप उस काम को बिना मना किये तुरंत करना चाहेंगे. अब हम आपको बताते है कि कुछ ऐसे चुनिंदा क्रेडिट कार्ड हैं जिससे पेट्रोल-डीजल खरीदने पर आपको दो प्रकार का फायदा मिलता हैं. इसका पहला फायदा है कि आपको सरचार्ज से छूट मिलती है और दूसरा फायदा यह होगा कि हर खरीददारी के बदले आपको रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलेंगे. इन प्वाइंट्स को रिडीम करके आप मुफ्त में पेट्रोल-डीजल भरवा सकते हैं.

 

हर साल 71 लीटर पेट्रोलडीज़ल फ्री मिलेगा

बता दें कि ज़ीबिज़ वेबसाइट के मुताबिक, IOC ने सिटी बैंक के साथ एक समझौता किया है. जिसके अंतर्गत इंडियन ऑयल सिटी बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है. इस कार्ड के जरिये आपको प्रतिवर्ष लगभग 71 लीटर तक पेट्रोल-डीजल फ्री मिल सकता है. इस कार्ड को प्रयोग करने पर इंडियन ऑयल के किसी भी आउटलेट से पेट्रोल-डीजल लेने पर फ्यूल सरचार्ज भी नहीं देना होगा. इस कार्ड के ग्राहकों को रेस्टोरेंटों की एक सूची भी उपलब्ध कराई गई है जहां पर आपको बिल पर 15 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है. ये कार्ड, ग्राहकों को फ्री में उपलब्ध कराया जा रहा है और जो ग्राहक इस कार्ड से हर साल 30 हजार तक की खरीददारी करते हैं उन्हें 1000 रुपये तक की छूट भी मिलेगी. सिटी बैंक के इस कार्ड के जरिए यदि आप इंडियन ऑयल के किसी अधिकृत आउटलेट से पेट्रोल-डीजल लेते हैं तो आपको 150 रुपये के पेट्रोल-डीजल की खरीद पर 4 टर्बो प्वाइंट मिलेंगे.वहीं दूसरी तरफ आपको सुपरमार्केट से 150 रुपये तक की ग्रॉसरी खरीदने पर 2 टर्बो प्वाइंट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. साथ ही शॉपिंग या डायनिंग के लिए हर 150 रुपये की खरीद पर 1 टर्बो प्वाइंट दिया जाएगा.

 

Also Read: Warning: विदेशी कंप्यूटर-सर्वर से भारतीय यूजर्स का डेटा मिटायेगा Mastercard

 

इतने चार्ज पर करा सकेंगे प्वाइंट्स को रीडीम

पेट्रोल-डीजल की खरीददारी पर मिले इन टर्बो प्वाइंट को आप रीडीम भी करा सकेंगे. 1 टर्बो प्वाइंट की कीमत 1 रुपये के बराबर होगी. इन प्वाइंटों को आप देशभर में मौजूद इंडियन ऑयल के 1200 आउटलेट में से किसी पर भी रिडीम करा सकेंगे. इसी तरह ICICI कोरल क्रेडिट कार्ड- मास्टरकार्ड से HPCL पंप पर पेट्रोल-डीजल खरीदने पर 2.5 प्रतिशत तक का कैशबैक मिलता है और साथ ही 1 प्रतिशत तक सरचार्ज से छूट अलग मिलता है. कोरल अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड से HPCL पेट्रोल पंप पर 2.5 प्रतिशत तक कैशबैक, सरचार्ज से छूट और 100 रुपये के पेट्रोल-डीजल की खरीददारी पर हर बार 6 रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते हैं. वहीं कोरल क्रेडिट कार्ड वीजा पर 2.5 प्रतिशत तक कैशबैक मिलता है.

 

Also Read: अब बेहद कम समय में होगा आपका मोबाइल नंबर पोर्ट, बस करने होंगे ये काम

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )