Friendship Day 2018: आज दोस्ती का दिन है. आज फ्रेंडशिप डे है. आज अपने जिगरी दोस्त को प्यार दुलार और खास एहसास कराने का दिन है. इसे सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में आज के दिन मनाया जाता है. फ्रेंडशिप डे अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है. इस बार पहला रविवार 5 अगस्त को आया है. दुनिया में दोस्ती की कई मिसालें हैं. पर हमारा मानना है कि हर दोस्ती खास होती है. चाहे उसकी चर्चा दुनिया में हो या नहीं. हर दोस्ती खास होती है.
शायद इसीलिए पहली बार 30 जुलाई 1958 को वर्ल्ड फ्रेंडशिप डे के रूप मनाया जाना तय हुआ. साल 2011 में संयुक्त राष्ट्र की जनरल एसेम्बली ने 30 जुलाई को अधिकारिक रूप से अंतराष्ट्रीय दोस्ती दिवस यानी फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाने की घोषणा कर दी. लेकिन कुछ देश जैसे कि भारत इसे अपने अंदाज में हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाने लगा.
इस friendly relationship Day 2018 पर अपने दोस्त को कुछ शानदार SMS और Gifs भेजें और देखें कैसे आपकी दोस्ती और भी गाढ़ी हो जाती है.
कोई इतना चाहे तो बताना
कोई इतने नाज तुम्हारे उठाए तो बताना
दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो
करके यकीं मुझपे मेरे पास आके देखलो
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग
जितनी बार दिल करे आग लगा कर देखलो
दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो
तो इतिहास बनाती है
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ
ज़िन्दगी वीरान होती है
अकेले हर राह सुनसान होती है
एक प्यारे से दोस्त का होना ज़रूरी है
क्योंकि उसकी दुआओ से हर मुश्किल आसान होती है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )