UP: अफजाल अंसारी ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य को बताया ‘माफिया’, बोले- दर्ज हैं 16 मुकदमे, 302 के भी मुल्जिम

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से बड़ा गुंडा कोई नहीं हो सकता वाले बयान के बाद अब माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। सपा प्रत्याशी सांसद अफजाल अंसारी ने डिप्टी सीएम को माफिया बताया है।

बृजेश सिंह और त्रिभुवन सिंह को बचाने में लगी है सरकार

दरअसल, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बयान दिया था कि अखिलेश यादव की माफिया से रिश्तेदारी है, वह रिश्तेदारी निभाएं। हमारी माफिया से दुश्मनी है, हम दुश्मनी निभाएंगे। हम माफिया और अपराधी पर कानून के हिसाब से कार्रवाई करते रहेंगे।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी महामंडलेश्वर हिमांगी सखी, PM मोदी को लेकर कही ये बात

डिप्टी सीएम के इस बयान के बाद अफजाल अंसारी ने कहा कि सरकार एक पक्ष से बृजेश सिंह और त्रिभुवन सिंह को बचाने में लगी है। उन्होंने कहा कि भले ही सरकार की साख को ताक पर रखकर हत्या करा दी जाए, ये बात और है। लेकिन, सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य खुद माफिया हैं।

अफजाल अंसारी ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य पर 16 मुकदमें हैं और 302 के भी वो मुल्जिम हैं। वे विधायक का चुनाव भी हार गए। वे बेशर्म लोग हैं, जो हारने के बाद भी पद स्वीकार करते हैं और हारने के बाद भी लंबी-लंबी बातें करते हैं।

Also Read: UP: पूर्व डीजीपी विजय कुमार पत्नी संग भाजपा में शामिल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिलाई सदस्यता

उन्होंने आगे कहा कि केशव मौर्य, योगी आदित्यनाथ, नरेंद्र मोदी का जो तिलिस्म है वो टूट चुका है। इस घटना से ही नहीं, पूरे देश को जो उन्होंने जो नुकसान पहुंचाया है। इस घटना के कारण (मुख्तार की मौत से) दब गया इलेक्टोरल बांड का मुद्दा, सर्वोच्च न्यायालय ने अभी पूछा है कि क्यों न ईवीएम पैट और वीवीपैट का मिलान कराया जाए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )