‘बेटी कहने में शर्म आती है…’, स्वामी प्रसाद मौर्य की इस बात पर संघमित्रा ने दिया बयान, कही ये बात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के कार्यक्रम में मंच पर संघमित्रा मौर्य (Sanghmitra Maurya) के आंसू निकलने पर उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बयान दिया कि वह इतनी कमजोर हैं कि उन्हें बेटी कहने में शर्म आती है। इसके जवाब में सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य ने कहा कि किन परिस्थितियों में किस तरह के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह तो वही बता सकते हैं। राजनीति और परिवार दोनों अलग हैं, दोनों में संतुलन बनाकर चलने का प्रयास कर रही हूं।

बीजेपी में महिलाओं का पूरा सम्मान

इस दौरान मैनपुरी से चुनाव लड़ने के सवाल पर संघमित्रा मौर्य ने कहा कि बीजेपी में महिलाओं का पूरा सम्मान है, इसलिए पिछले चुनाव में उन्हें पार्टी ने यहां चुनाव लड़ाकर संसद भेजा था। शीर्ष नेतृत्व का आदेश होगा तो मैनपुरी से चुनाव लड़ूंगी और वहां भी कमल खिलेगा। उन्होंने बात दोहराई कि भाजपा में वह हैं और इसी में बनी रहेंगी।

Also Read: UP: अफजाल अंसारी ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य को बताया ‘माफिया’, बोले- दर्ज हैं 16 मुकदमे, 302 के भी मुल्जिम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा के बाद शाम को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पार्टी कार्यालय पर चुनाव संचालन समिति की बैठक की और फि‍र मीडिया से बातचीत की। बरेली के सांसद संतोष गंगवार को टिकट कटने और समर्थकों के आक्रोश व्यक्त करते ऑडियो वायरल होने के सवाल पर कहा कि संतोष पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं। उनसे मिलने गया था। कुछ व्यक्तिगत विषयों को लेकर उनके मन में पीड़ा थी, हमने आपस में बातचीत करके समाधान कर लिया है।

पार्टी जहां जिसकी उपयोगिता समझती है, वहां उपयोग करती है

उन्होंने कहा कि बरेली में पूरी पार्टी एकजुट होकर प्रत्याशी के लिए काम करेगी। संतोष गंगवार चुनाव में प्रचार करेंगे। ऑडियो की मुझे जानकारी नहीं है। हां, कुछ लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया था, बातचीत के बाद सभी सहमत हैं। मोदी की चुनावी सभा में सांसद वरुण गांधी के शामिल न होने के सवाल पर कहा कि संगठन में सभी के अलग-अलग दायित्व हैं। हर जगह सभी का रहना आवश्यक नहीं हैं। पार्टी ने सभी के लिए अलग-अलग काम दिया है, उनके लिए कोई और काम सोचा होगा।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी महामंडलेश्वर हिमांगी सखी, PM मोदी को लेकर कही ये बात

वहीं, बदायूं से टिकट काटने के सवाल पर संघमित्रा ने कहा कि हर किसी का चुनाव लड़ना जरूरी नहीं है, पार्टी जहां जिसकी उपयोगिता समझती है वहां उपयोग करती है। संघमित्रा भाजपा का हिस्सा हैं, उन्हें समायोजित कर सम्मानजनक स्थान दिया जाएगा। संघमित्रा मौर्य को मैनपुरी से चुनाव लड़ाने की चर्चा पर कहा कि इस बारे में कुछ नहीं कह सकते।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )