Audio: ‘नारी सम्मान’ भूला ‘योगी का विधायक’, शराब व्यापारी को दी बेटी से बलात्कार की धमकी

देश के प्रधानमंत्री से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का नारा बुलंद करते थकते नहीं है। लेकिन योगी सरकार में गोंडा से बीजेपी के गुंडा विधायक शराब व्यापारी को बेटी से बलात्कार करने की धमकी देने में कोई गुरेज नहीं बरतते। गोंडा के गौरा क्षेत्र से भाजापा विधायक प्रभात वर्मा मदद करने की जगह फरियादी को जान से मारने तक की धमकी दे देते हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा बीजेपी विधायक की गुंडई का ऑडियो सूबे की योगी सरकार की जमकर फजीहत करा रहा है।

 

बेटी से रेप और जान से मारने की धमकी

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ऑडियो में गोंडा से बीजेपी विधायक प्रभात वर्मा ने शराब व्यापारी राजमणि त्रिपाठी को जान से मारने और बेटी से रेप करने तक की धमकी दी है। जिसके बाद पीड़ित शराब व्यापारी ने गोंडा एसपी से जान-माल सहित परिवार की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है।

 

Also Read : यूपी: टाइम से ऑफिस नहीं पहुंचते 12 जिलों के पुलिस कप्तान, मामले की हो सकती है जांच

यही नहीं, पीड़ित ने इस मामले में लिखित शिकायत करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने तक की बात कही है। शराब व्यापारी राज मणि ने यह भी आरोप लगाया है कि भाजपा विधायक प्रभात वर्मा के कहने पर ही अवैध शराब के निर्माण कार्य क्षेत्र में करवाए जा रहे हैं।

 

 

बीजेपी विधायक के गुर्गों ने बोला शराब व्यापारी के ठिकाने पर धावा

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शराब व्यापारी राज मणि त्रिपाठी थाना क्षेत्र खोडाहरे के कूकनगर का निवासी है। उसने अपनी शिकायत में बताया कि 24 अक्टूबर को करीब शाम पांच बजे आबकारी टीम गोंडा की खोडाहरे के बनगवा में छापा मारने पहुंची, जिसमें गांव के रवि वर्मा और सुधई को कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया गया।

 

Also Read : देश भर के मुख्यमंत्रियों में सीएम योगी सबसे लोकप्रिय, Google Trends में टॉप पर

शराब व्यापारी के मुताबिक, पकड़े गए लोगों को कुछ समय के बाद छोड़ दिया गया था। जिसके कुछ देर बाद ही रवि वर्मा और सुधई 15-20 समर्थकों के साथ राजमणि के ठिकाने पर पहुंचे। शराब व्यापारी ने बताया कि इस दौरान वो लोग कह रहे थे कि विधायक ने कहा है कि जो होगा देख लेंगे।

 

पीड़ित का कहना है कि इसके बाद उन लोगों ने उससे गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। मौके की नजाकत को देखते हुए शराब व्यापीर ने तुरंत छपिया थाने पर मोबाइल के जरिए सूचना दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित राज मणि को हमलावरों से छुड़ाकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया।

 

Also Read : भाजपा सांसद बोले- मायावती दलितों के घर खाना खा लें तो राजनीति छोड़ दूंगा

 

नारी सम्मान भूला बीजेपी विधायक

जिसके बाद शराब व्यापारी ने गौरा से बीजेपी विधायक प्रभात वर्मा को मदद के लिए फोन लगाया। इससे पहले कि वह अपनी समस्या बीजेपी विधायक को बताता प्रभात वर्मा ने पहले ही उससे गाली-गलौच शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में साफ तौर पर सुना जा सकता है कि बीजेपी विधायक शराब व्यापारी की बेटी के साथ रेप करने के साथ-साथ उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )