देश भर के मुख्यमंत्रियों में सीएम योगी सबसे लोकप्रिय, Google Trends में टॉप पर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है. जिसमें पिछले एक साल में तेजी से वृद्धि दर्ज की गयी है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सीएम योगी आदित्यनाथ गूगल सर्च इंजन में सबसे ज्यादा ट्रेंड हुए हैं. सीएम योगी को केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सर्च किया गया. पिछले एक साल में सीएम योगी गूगल ट्रेंड में टॉप पर रहे हैं.

 

 

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद  दूसरा नंबर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नंबर हैं. इस लिस्ट में योगी आदित्यनाथ ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव, मायावती, वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कइयों को पीछे छोड़ दिया है.

 

 

गूगल ट्रेन मैप के अनुसार योगी आदित्यनाथ केवल सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों में भी काफी लोकप्रिय हैं. बाकीं मुख्यमंत्रियों को केवल उन्हीं के राज्यों के लोग सर्च करते हैं लेकिन सीएम योगी दूसरे राज्यों के लोग भी सर्च करते हैं. सीएम योगी लोकप्रियता के पैमाने पर अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से काफी आगे हैं.

 

 

 

मालूम हो मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम योगी चुनावों में बीजेपी के लिए एक सफल स्टार प्रचारक साबित हुए हैं. गुजरात, कर्नाटक और त्रिपुरा चुनाव में योगी ने जमकर प्रचार किया. आगामी चार राज्यों में होने वाले चुनावों में भी सीएम योगी की काफ डिमांड है. वे मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में भी बीजेपी की तरफ से स्टार प्रचारक के तौर पर चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे. अभी पिछले दिनों ही वे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नामांकन में भी शामिल होने रायपुर पहुंचे थे.

 

Also Read: शिवपाल और अखिलेश को एक मंच पर लाने में जुटे नेताजी ने निकाला ये बीच का रास्ता 

 

सीएम योगी की इस लोकप्रियता के पीछे उनकी सरकार के दौरान विकास कार्यों को माना जा रहा. उत्तर प्रदेश में बदहाल बिजली व्यवस्था को योगी राज में काफी हद तक पटरी पर लाया गया है. कुछ एक आध घटनाओं को छोड़ दे रहे तो योगी राज में क़ानून व्यवस्था पहले से दुरूस्त हुई है. योगी की लोकप्रियता के पीछे उनके हिंदुत्व की छवि को भी माना जा रहा है.

 

Also Read: तो क्या योगी की जगह RSS को कामकाज की रिपोर्ट दे रहे हैं यूपी के मंत्री, वायरल पत्र से मचा बवाल

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )