Google ने सभी google workspace ग्राहकों के लिए ईमेल पर्सनलाइजेशन में बढ़े हुए स्टोरेज कैपेसिटी की घोषणा की है. जी हां अब Google की तरफ से अपने यूजर्स के लिए फ्री क्लाउड स्टोरेज को 15 जीबी से बढ़ाकर 1 टीबी कर दिया है. Google Workspace को पहले G Suite नाम से जाना जाता था और अब गूगल ने इसमें कुछ बड़े अपग्रेड किए हैं. गूगल वर्कस्पेस के लिए टेक दिग्गज ने फ्री क्लाउड स्टोरेज को बढ़ा दिया है, ईमेल पर्सनलाइजेशन को पहले से एडवांस किया है.
ऐसे बढ़ा सकते हैं स्टोरेज
जानकारी के मुताबिक, गूगल वर्कस्पेस इंडिविजुअल अकाउंट्स को अंतिम यूजर्स की ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता के बिना ऑटोमैटिकली 15GB से 1TB क्लाउड स्टोरेज में अपग्रेड कर दिया जाएगा. यूजर पीडीएफ और सीएडी फाइल्स सहित क्लाउड स्टोरेज पर 100 से अधिक फाइल टाइप को भी स्टोर कर सकते हैं. इसके अलावा, यूजर Microsoft Office फाइल्स को कन्वर्ट किए बिना एडिट और कोलैबोरेट कर सकते हैं.
गूगल का कहना है कि ड्राइव मैलवेयर, स्पैम और रैंसमवेयर के खिलाफ इनबिल्ट-प्रोटेक्शन के साथ आता है, इसलिए यदि कोई यूजर गलती से मैक्रो-इनेबल मैलेशियस डॉक्यूमेंट्स फाइल खोलता है, तो भी फाइलें सुरक्षित रहती हैं.
गूगल वर्कस्पेस फोर इंडिविजुअल्स फिलीपींस, वियतनाम, इंडोनेशिया, मलेशिया, ताइवान, थाईलैंड, नीदरलैंड, पुर्तगाल, बेल्जियम, फ़िनलैंड, ग्रीस और अर्जेंटीना समेत नए देशों और क्षेत्रों में लॉन्च हो रहा है. यह सर्विस संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको, ब्राजील, जापान, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, इटली, स्पेन, जर्मनी, यूके और स्विटजरलैंड में भी उपलब्ध है. गूगल यूजर्स को फ्री वर्कस्पेस इंडिविजुअल के लिए 14-दिन का फ्री ट्रायल प्रदान कर रहा है.
इससे पहले लांच हुआ था मेल मर्ज टैग फीचर
इसके अलावा गूगल अप मेल में टैग मर्ज करने वाले फीचर को भी ऐड कर रहा है. यानी आप मल्टी-सेंड (Multi-send) भेजने के लिए @firstname टैग का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा होने से अब ईमेल रिसीव करने वाले हर यूजर को एक यूनिक मेल मिलेगा जिससे उन्हें यह लगेगा कि यह मेल खास तौर पर उनके लिए लिखा गया है. मल्टी-सेंड ईमेल को कभी भी Unsubscribe link पर क्लिक कर अनसब्सक्राइब किया जा सकता है.
Also Read : Tech News : कब-कहां जा रहे हैं आप, Google Map को है सब जानकारी, इस तरह डिलीट करें सर्च हिस्ट्री