रामपुर: दारोगा की फाड़ी वर्दी, गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश

राजधानी लखनऊ के गोमतीनर एरिया में हुए विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद अब रामपुर जिले में ऐसा ही घटना सामने आई है। विवेक तिवारी हत्याकांड में जहां वर्दी पर दाग लगे थे वहीं, रामपुर की घटना में दबंगों ने इस बार पुलिस को निशाना बनाया है। यहां दबंगों ने यूपी पुलिस के दारोगा को कार से कुचलकर जान से मारने की  कोशिश की है।

 

दारोगा से गाली-गलौच के बाद फाड़ दी वर्दी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह दिल दहला देने वाला मामला रामपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन का है। यहां कुछ दबंगों ने रास्ते में ही अपनी कार पार्क कर रखी थी। जिसकी वजह से उस रास्ते पर आने-जाने वाले लोगों को दबंगों की कार से खासा दिक्कत हो रही थी।

 

Also Read : Video: सीतापुर में वकीलों की गुंडागर्दी, एसपी से बदसलूकी और दारोगा को बुरी तरह पीटा

 

ऐसे में जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पेट्रोलिंग टीम ने कार के मालिक से रास्ते में खड़ी कार को हटाने के लिए कहा। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम पर इसी बात को लेकर बौखलाए कार सवार दारोगा रोहित से गाली-गलौच करने लगे। इस दौरान दबंगों ने देखते ही देखते दारोगा पर हमला कर दिया। तीन लोगों ने मिलकर दारोगा की वर्दी फाड़ दी और गाली-गलौच करने लगे।

 

Also Read : यूपी: प्रॉपर्टी डीलर ने जवान को लगाया साढ़े चार लाख का चूना, विभाग नहीं कर रहा मदद

 

गाड़ी चढ़ाकर दारोगा को मारने की कोशिश

दारोगा ने जब इस बात का विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली गई।  मामला यहीं नहीं रुका कार सवार एक व्यक्ति कार स्टार्ट कर के दारोगा के ऊपर चढ़ाने लगा।

 

Also Read : हाशिमपुरा कांड: दिल्ली हाईकोर्ट ने पीएसी के 16 जवानों को सुनाई उम्रकैद की सजा

 

किसी तरह अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से दरोगा की जान बचाई गई और तीनों व्यक्तियों को कार समेत थाने लाया गया। पुलिस ने उक्त संबंध में कार सवार तीनों व्यक्तियों के खिलाफ हत्या के इरादे से कार चढ़ाने के मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए हिरासत में ले लिया।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )