UP: ट्विटर पर बताएं कैसा काम कर रही पुलिस, ADG ने पोल के लिए जारी किया QR Code

जब से गोरखपुर जोन की कमान आईपीएस अखिल कुमार के हाथ में आई है तभी से वो लगातार इस काम में लगे हैं कि किसी भी तरह आम जनता की सभी परेशानियों को दूर किया जाए. इसी के चलते एडीजी ने जोन भर में पुलिस को कार्यशैली सुधारने के निर्देश जारी किए हैं. इसी क्रम में एडीजी एक और पहल की शुरूआत की है. जिसमे पोल के जरिए पुलिस का फीडबैक लिया जा रहा है. दरअसल, दो बार पुलिस की परफारर्मेंस जानने के बाद अब तीसरी बाद 1 से 7 जुलाई तक पब्लिक का फीडबैक लिया जा रहा है. एडीजी ने सोमवार को पोल का QR कोड भी जारी कर दिया है. जिससे कि अब पोल करना और भी आसान हो गया है.

कर सकते हैं इन मामलों में शिकायत

जानकारी के मुताबिक, पुलिस की कार्यप्रणाली कैसी है यह जानने के लिए एडीजी अखिल कुमार जोन के 11 जिलों में हर माह ट्विटर पर पाेल कराते हैं. जिसमें आइजीआरएस, ट्विटर पर आने वाली शिकायत, एफआइआर, यातायात व्यवस्था, एफआइआर, विवेचना, डायल 112 के रिस्पांस के बारे में आमजन की राय ली जाती है. ट्विटर पर मिले फीडबैक के आधार पर जिले की ग्रेड तय होती है. मार्च, अप्रैल की अपेक्षा मई में आमजन का पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा था. जून में पुलिस की कार्यप्रणाली कैसी रही यह जानने के लिए ट्विटर पर पोल चल रहा है. जिसमें अधिक से अधिक लोग भाग ले इसके लिए क्यूआर कोड जारी किया गया है.

गोरखपुर जोन में शुरु हुए ट्विटर पर पोल के बारे में एडीजी अखिल कुमार ने डीजीपी को बताया था. इसकी सराहना करते हुए उन्होंने आगे भी जारी रखने को कहा था. जिसके बाद जोन के सभी पुलिस कप्तान अपने जिले के थानेदारों की कार्यप्रणाली जानने के लिए ट्विटर पोल कराते हैं. ट्विटर व डायरेक्ट पोल में अधिक से अधिक लोग शामिल हो इसके लिए हर जिले का क्यूआर कोड जारी हुआ है. जिले के पुलिस अधिकारी, थानेदार, चौकी प्रभारी व बीपीओ से कहा गया है कि क्यूआर कोड के बारे में लोगों को बताएं. ताकि हर माह होने वाले पोल में भाग ले सकें.

ऐसे लें आप भी भाग

इस पोल में भाग लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन से कैमरा ओपन करना है. इसके बाद ऑप्शन में गूगल लेंस पर Go to url, लिंक, कॉपी जैसे ऑप्शन आएंगे. यहां आपको QR कोड को फोकस करते हुए स्कैन करना है. जिनके माध्यम से आप सीधे वोट के लिंक पर पहुंंचकर अपनी इच्छानुसार निर्धारित ऑप्शन पर वोट दे सकते हैं.

ट्विटर पोल के ल‍िए एडीजी द्वारा जारी क्यूआर कोड। - सौजन्‍य, पुल‍िस मीड‍िया सेल।

इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर जाकर कोई सिक्योर एप डाउनलोड कर भी आप QR कोड को एक बार में एक ही को फोकस कर कोड स्कैन कर अपना वोट कर सकते हैं. वोट के लिंक पर जाने पर अति उत्तम, उत्तम, साधारण और खराब का ऑप्शन आएगा. आप पुलिस के बारे में जैसी सोच रखते हैं, उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा.

Also Read : Zee News के एंकर को गिरफ्तार करने के लिए आपस में भिड़ीं 3 जिलों की पुलिस, गाजियाबाद में देखने को मिला फिल्मी सीन

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )