चुनाव प्रक्रिया 28 फरवरी को होगी संपन्न
मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। गोरखपुर विकास प्राधिकरण संयुक्त कर्मचारी संगठन के अधिवेशन की प्रक्रिया शनिवार, 22 फरवरी से शुरू होगी। इसमें संगठन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, संगठन मंत्री, संयुक्त मंत्री, कोषाध्यक्ष और प्रचार मंत्री के पदों पर चुनाव होगा। शनिवार को नामांकन पत्रों की बिक्री और दाखिला शुरू किया जाएगा, जबकि 22 फरवरी को पर्चा वापस लेने की अंतिम तिथि होगी। संगठन चुनाव के लिए मतदान 28 फरवरी को होगा और उसी दिन विजेताओं की घोषणा की जाएगी।
संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र स्वरूप श्रीवास्तव ने बताया कि मतदान पूर्वाह्न 11 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना की जाएगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे। निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित की गई है।
Also Read सख्ती का असर: एक दिन में बिके 17 लाख के जनरल टिकट
चुनाव समिति की घोषणा
चुनाव प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए गठित समिति में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अमर नाथ यादव को मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। मंत्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव उप मुख्य चुनाव अधिकारी होंगे, जबकि प्राधिकरण के विधि अधिकारी वरुण प्रताप सिंह को चुनाव अधिकारी प्रथम और मनीष कुमार तिवारी को चुनाव अधिकारी द्वितीय की जिम्मेदारी दी गई है।
बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं पर हुई चर्चा
संगठन की बैठक में प्राधिकरण के शेष बचे कर्मचारियों के विनियमितीकरण, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की पूर्व सेवा अवधि को जोड़कर पेंशन दिए जाने समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
Also Read चुनावी प्रक्रिया पर ट्रंप का बयान, कहा – ‘बैलेट पेपर सबसे सुरक्षित तरीका है’
उपस्थित गणमान्य
इस बैठक में संजीव गुप्ता, उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, शिव कुमार पाण्डेय, मो. असलम, सत्येन्द्र सिंह, यशवन्त सिंह, गोपाल यादव, सुग्रीव प्रसाद, शमशाद आलम, राममणि, जैनेन्द्र सिंह, महिपाल सिंह, प्रशान्त दूबे, राम कुमार श्रीवास्तव, ऋषभ कर्ण, चन्द्रिका प्रसाद और प्रभुनाथ सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं