उत्तर प्रदेश की जनता को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में एक बड़ा तोहफा मिला है. दरअसल, आज से गोरखपुर से क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत रविवार से वाराणसी और कानपुर के लिए सेवा शुरू हो गई है. स्पाइस जेट को इसकी जिम्मेदारी मिली है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस उड़ान के शुभारंभ कार्यक्रम में लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए, जबकि केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर से हिस्सा लिया. सरकार ने गोरखपुर से वाराणसी के लिए 12 फ्लाइट्स की व्यवस्था की है.
अभी तक 90 फीसदी सीटें बुक
जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर से कानपुर और काशी के लिए उड़ान सेवा रविवार से शुरू हो गई. राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उड़ान योजना के तहत इंटर स्टेट फ्लाइट गोरखपुर से वाराणसी का शुभारंभ किया. दोनों शहरों तक पहुंचने में 20-25 मिनट लगेंगे. दोनों फ्लाइट्स की लगभग 90 फीसदी सीटें बुक हो चुकी हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 27 मार्च से 29 अक्तूबर तक अपना समर शेड्यूल जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस उड़ान के शुभारंभ कार्यक्रम में लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए, जबकि केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर से हिस्सा लिया.
माननीय केंद्रीय नागर विमानन मंत्री श्री @JM_Scindia जी के साथ गोरखपुर से वाराणसी हेतु आरंभ होने वाली नई उड़ान के वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम में… https://t.co/qTiizIVi5f
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 27, 2022
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विगत पांच वर्षों में एयर कनेक्टिविटी में काफी परिवर्तन हुआ है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मौजूदा समय में राज्य में नौ हवाई अड्डे काम कर रहे हैं. चार साल पहले, राज्य में सिर्फ चार हवाई अड्डे केवल 25 गंतव्यों से जुड़े थे. अब देश भर के 75 गंतव्यों के लिए राज्य से उड़ानें उपलब्ध हैं. सरकार ने गोरखपुर से वाराणसी के लिए 12 फ्लाइट्स की व्यवस्था की है. एक से दो दिन में इन उड़ानों के लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो जाएगी. दूसरे देशों को जोड़ने का काम भी चल रहा है. उत्तर प्रदेश में ढेर सारी संभावनाएं हैं. पर्यटन और रोजगार के अवसर भी पैदा हुए हैं.
ट्वीट करके दी बधाई
उड़ान सेवा का शुभारंभ करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया कि आज बाबा गोरखनाथ की धरती गोरखपुर से बाबा विश्वनाथ की धरती वाराणसी के लिए नई उड़ान आरंभ हुई है. इस महत्वपूर्ण सेवा को आरंभ करने हेतु माननीय केंद्रीय नागर विमानन मंत्री श्री @JM_Scindia जी का हृदय से धन्यवाद! उत्तर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!
आज बाबा गोरखनाथ की धरती गोरखपुर से बाबा विश्वनाथ की धरती वाराणसी के लिए नई उड़ान आरंभ हुई है।
इस महत्वपूर्ण सेवा को आरंभ करने हेतु माननीय केंद्रीय नागर विमानन मंत्री श्री @JM_Scindia जी का हृदय से धन्यवाद!
उत्तर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 27, 2022