गोरखपुर: Tiktok स्टार बनने का सपना सिपाहियों को पड़ा भारी, चुकानी पड़ गई भारी कीमत

आजकल बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक का चस्का लगा हुआ है। पुलिसकर्मियों पर भी टिकटॉक का शुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। कुछ दिनों पहले ही वाराणसी के दारोगा हर्ष सिंह भदौरिया का एके-47 के साथ टिकटॉक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो महकमे के होश फाख्ता हो गए। मामले में कार्रवाई करते एसएसपी ने जांच के आदेश दे दिए और दारोगा को थाने से हटा दिया। अब गोरखपुर (Gorakhpur) जिले के 2 सिपाहियों का टिकटॉक वीडियो (two constable tiktok video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर एसएसपी के होश उड़ गए हैं।


दरअसल, गोरखपुर जिले के गोला थाने पर तैनात सिपाही विवेक कुमार और प्रदीप कुमार ने पुलिस की वर्दी में एक डांस वीडियो बनाया और टिकटॉक पर उसे अपलोड कर दिया। कुछ देर बाद ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। लेकिन दिक्कत तब हो गई जब यह वीडियो पुलिस के आलाधिकारियों तक जा पहुंचा। वीडियो देखते ही अधिकारियों की त्यौरियां चढ़ने लगीं।


Also Read: 69000 शिक्षक भर्ती: 150 में से आए 142 नंबर, राष्ट्रपति का नाम तक नहीं मालूम


हालांकि, इन दोनों सिपाहियों ने तर्क दिया कि डांस करने में गलत क्या है, लेकिन बात सरकारी वर्दी की गरिमा पर आ गई। अफसरों ने पहले तो इन दोनों को थाना स्तर पर ही पहरा देने की सजा दी, जिससे मामला ठंडा हो जाए। लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि इसकी जानकारी एसएसपी को भी हो गई। शाम तक एसएसपी डॉ. सुनील कुमार गुप्ता ने दोनों को लाइन हाजिर कर दिया।


https://www.facebook.com/breakingtube/videos/263776584840252/

मामले में एसपी ग्रामीण विपुल श्रीवास्तव का कहना है कि वर्दी में डांस करना गलत है।इससे पहले 2 मई को वाराणसी के दारोगा हर्ष सिंह भदौरिया का एके 47 के साथ टिकटॉक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे सिंघम फिल्म के थीम सॉन्ग पर एके-47 लेकर स्‍लो मोशन में चलते नजर आ आए थे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )