ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से लिंक कराना होगा अनिवार्य, जानिए क्यों उठाया गया यह कदम

लगातार कई फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस के मामले सामने आने के बाद सरकार इसके रोकथाम के लिए जल्द ही एक नया कानून लाने वाली है. इस मामले पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार जल्द ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से जोड़ने को अनिवार्य करेगी ताकि फर्जीवाड़ा पर रोक लगाई जा सके. पंजाब के फगवाड़ा में लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय में 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस में अपने अध्यक्षीय संबोधन में कानून और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा, ‘‘ हम जल्द एक कानून लाने जा रहे हैं जिसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से जोड़ना अनिवार्य होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ अभी यह होता है कि दुर्घटना करने वाला कसूरवार व्यक्ति मौके से भाग जाता है और डुप्लीकेट लाइसेंस हासिल कर लेता है.

 

Also Read: 7th Pay Commission: केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, हर साल मिलेगी इतनी छुट्ठियां

 

प्रसाद ने कहा कि, डुप्लीकेट लाइसेंस अपराधी को सजा से बचने में मदद करता है. इस कदम के बाद फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस पर रोक लगेगी साथ ही लोग ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होने के डर से सड़क पर गाड़ी सुरक्षित चलाएंगे. ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से जोड़ने के बाद, आप भले ही अपना नाम बदल लें लेकिन आप बॉयोमीट्रिक्स नहीं बदल सकते हैं. आप न आंख की पुतली को बदल सकते हैं और न ही उंगलियों के निशान को. आप जब भी डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए जाएंगे तो प्रणाली कहेगी कि इस व्यक्ति के पास पहले से ड्राइविंग लाइसेंस है और इसे नया लाइसेंस नहीं दिया जाना चाहिए.’’

 

Also Read: केंद्र सरकार किसानों को देगी दो बड़े तोहफे, हर महीने तनख्वाह के साथ मिलेगा ब्याज मुक्त लोन

 

डिजिटल इंडिया ने किया हर क्षेत्र में काम

केंद्र सरकार के ‘डिजिटल इंडिया’ कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए मंत्री ने दावा किया कि इसने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बीच के फर्क को पाटा है. प्रसाद ने कहा, ‘‘ 123 करोड़ आधार कार्ड जारी किए गए, 121 करोड़ मोबाइल फोन हैं, 44.6 करोड़ स्मार्ट फोन हैं, इंटरनेट के 56 करोड़ उपयोगकर्ता हैं. इसके अलावा ई कॉमर्स में 31 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। भारत की आबादी 130 करोड़ है.’’ उन्होंने यह भी कहा कि 2017-18 में देश में डिजिटल तरीके से भुगतान करने में कई गुना इजाफा हुआ है.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )