दिल्ली सरकार के गुरु तेग बहादुर अस्पताल (जीटीबी) ने डॉक्टर-मरीज के बीच मधुर संबंध बनाने वा डॉक्टर-मरीज के बीच बढ़ता तनाव कम करने के लिए नई पहल की शुरुवात करेगी. इस पहल में जीटीबी अस्पताल के डॉक्टरों ने वार्ड में मरीजों के साथ डांस शुरू किया है. एक वार्ड में दिन में करीब आधा घंटा डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और मरीज साथ डांस करते हैं. गौरतलब है कि, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल था जो ब्राजील के एक अस्पताल का था. इस वीडियो में डॉक्टर मरीजों संग डांस कर रहे थे. जीटीबी ने भी ब्राजील के तर्ज पर इस पहल की शुरुवात की है.
ख़बरों के अनुसार, दिल्ली सरकार जल्द ही इसे दिल्ली के अन्य अस्पतालों में भी इसे शुरू करना चाहती है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि एक वीडियो से संदेश लेने के बाद अस्पताल की यह पहल काफी सराहनीय है. गौरतलब है कि, बीतते कुछ दिनों में दिल्ली के अस्पतालों में मरीजों और डॉक्टरों के बीच काफी झगड़े सामने आएं है जिसके बाद मरीजों और डॉक्टरों के बीच का संबंध काफी तनावपूर्ण था. ऐसे में यह कदम बेहद जरुरी था की मरीजों और डॉक्टरों के बीच का संबंध मधुर किया जाए. मंगलवार को राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि इंसान को दिल खोलकर हंसना चाहिए. काम या व्यक्तिगत दबाव में आकर जो हंसते नहीं, वे पशु समान होते हैं.
Also Read: कुंभ 2019: कुंभ में जाने का समय, रुकने का स्थान, जरुरी नंबर, जानें मेला से जुड़ी सभी अहम बातें
होना चाहिए डांस रूम
लगातार बढ़ रहे दबाव के कारण दिल्ली के अस्पतालों में मौजूद स्टाफ और मरीजों के बीच मधुर संबंध बनाने के लिए ऐसी पहल होना बेहद जरूरी है. हर अस्पताल में मरीज, डॉक्टर व स्टाफ के लिए डांस रूम होना चाहिए. जीटीबी अस्पताल में यह पहल हुई तो पहले दिन मरीजों को बड़ा अजीब लगा. धीरे-धीरे वार्ड में मौजूद सभी मरीज डांस में सहभागिता करने लगे.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )