UP में डॉक्टर्स को पढ़ाया जाएगा नैतिकता का पाठ, हर महीने Class लगाएगी योगी सरकार

डॉक्टर्स संवेदनशील हों, मरीजों के साथ अदब से पेश आएं इसके लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार डॉक्टर्स को नैतिकता का पाठ पढ़ाने का फैसला लिया है. इसके हर महीने बाकायदा क्लास लगाई जाएगी जहां पेशे जुड़े हुए एथिक्स सिखाए जाएंगे.


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के सभी मेडिकल कालेज और सभी मेडिकल संस्थानों में महीने के दूसरे शनिवार को एथिक्स से जुड़ी हुई क्लास लगाी जाएगी. इस क्लास में सभी जूनियर, सीनियर और फैकल्टी मेंबर्स को मरीजों के प्रति अधिक संवेदनशील बनाने के लिए चीजें बताई जाएंगी. मेडिकल संस्थान से जुड़े सभी लोगों को इस एथिक्स क्लास/सेमिनार में हिस्सा लेना अनिवार्य होगा. 


सरकार की कोशिश है कि डॉक्टर औऱ मरीज के बीच हेल्दी रिलेशन हों ताकि एक स्वस्थ्य समाज का निर्माण हो सके, इसके लिए डॉक्टरों का संवेदनशील होना जरूरी है तभी वे मरीजों के साथ आदर से पेश आएंगे जिससे दोनों के बीच अच्छी बॉंडिंग बनेगी जो कि बेहद जरूरी है.


Also Read: CM योगी ने ‘हर घर नर का जल’ योजना का किया शुभारंभ, कहा- वीर भूमि बुंदेलखंड में हुआ ‘विकास का सूर्योदय’


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )