आज काशी में होगी भव्य ‘देव दीपावली’, सीएम योगी भी होंगे शामिल

सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम को वाराणसी के दौरे पर रहेंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर ‘देव दीपावली’ उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके लिए जबर्दस्त तैयारियां की गई हैं. कार्यक्रम में बतौर गेस्ट बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर भी शामिल होंगे. इस अवसर पर घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. लाखों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनने के लिए पहुंचे हैं.

 

Also Read: मिलिए भाजपा के सच्चे सिपाही से, पत्नी बीमार थी फिर भी निकल पड़े पार्टी का झंडा बुलंद करने

 

जानकारी के मुताबिक करीब 20 लाख दीयों की रौशनी में जगमगाते काशी के अद्भभुत दृश्यों को देखने के लिए सीएम योगी खुद वहां मौजूद रहेंगे. सीएम योगी यहां न सिर्फ़ घाटों पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के गवाह बनेंगे, बल्कि गंगा आरती में भी शामिल होंगे.

 

Also Read: गैर मर्द से नहीं बनाये संबंध तो शौहर ने दिया तीन तलाक, देवर फ़ोन करके बोला- एक रात मेरे साथ गुजार लो उसके बाद…

 

आयोजन का शुभारंभ शाम 7.20 बजे सीएम योगी करेंगे. साथ ही, सीएम योगी खिड़कियां घाट और राजघाट पर आयोजित होने वाले लेज़र शो में भी शामिल होंगे. शाम 7.40 बजे सीएम योगी नौका विहार करते हुए अस्सी घाट पर देव दीपावली की छटा देखेंगे और शाम 7.55 बजे अस्सी घाट की गंगा आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे.

 

Also Read : मध्य प्रदेश: अखिलेश के रैली में पहुंचने से पहले सपा उम्मीदवार गिरफ्तार

 

इसके अलावा सीएम योगी सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के जरिए काशी की धर्म, कला और संस्‍कृति की झलक देखेंगे. दशाश्‍वमेध घाट पर इंडिया गेट और अमर जवान ज्‍योति की तर्ज पर शहीदों को सेना और अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियां सलामी देंगी. देर शाम सीएम योगी लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.

 

Also Read: नेताजी की बर्थडे पार्टी में पहुंची महिला नेता से हुई बदसलूकी, बोलीं- सपा नेता औरतों से धक्कामुक्की करके परेशान करते हैं

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )