यूपी के हरदोई (Hardoi) जिले में वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा (Kanishk Mehrotra) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने कोर्ट मैरिज के लिए मुवक्किल बनकर आए औऱ ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए. वहीं इस पूरी घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. मामले के बाद से वकीलों में आक्रोश देखा जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बाबू सिंह पत्रकार वाली गली का है जहां के रहने वाले अधिवक्ता कनिष्क मल्होत्रा पर अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई. बदमाशों की फायरिंग में कनिष्क मल्होत्रा गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अधिवक्ता को बेहतर उपचार के लिए हरदोई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
घटना की जानकारी लगते ही शहर में हड़कंप मच गया. जिस स्थान पर घटना हुई है उस से चंद कदमों की दूरी पर यूपी 112, ट्रैफिक पुलिस व शहर कोतवाली पुलिस की तैनाती होती है. बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए घटना को अंजाम दिया है. पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की.
पुलिस अधीक्षक नीरज ज़ादौन ने बताया शाम लगभग 7:45 मिनट पर सूचना प्राप्त हुई की अधिवक्ता कनिष्क मल्होत्रा के घर पर दो व्यक्ति आएं और उन्होंने कनिष्क मल्होत्रा से कहा गया कि कोर्ट मैरिज करानी है जिस पर अधिवक्ता के मुंशी ने समझा कि यह कोई क्लाइंट हैं. जैसे ही अधिवक्ता कनिष्क मल्होत्रा आए बदमाशों ने उन पर फायर कर दी और फरार हो गए. घटना की जानकारी पर उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया जहां से उन्हें लखनऊ रेफर किया जा रहा है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस अधीक्षक नीरज ज़ादौन ने कहा कि एक टीम डॉक्टर के इलाज के लिए लगाई गई है जिससे जल्द से जल्द लखनऊ पहुंचकर उनका इलाज शुरू हो सके. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है सुराग जुटाए जा रहे हैं. जो भी जानकारी होगी वह साझा की जाएगी.
Also Read: यूपी में ‘लव जिहाद’ पर बिल पास, अब सीधे होगी उम्रकैद, कोई भी कर सकेगा शिकायत
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)