यूपी के हरदोई (Hardoi) जनपद की पुलिस अपने ही सिपाही की तलाश कर रही है। पीआरवी में तैनात सिपाही राहुल गौतम (Constable Rahul Gautam) पांच दिनों से लापता है। उसे तलाशने के लिए उसके परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पहले उनके बेटे ने डायल-100 प्रभारी व कुछ अन्य पुलिसकर्मियों पर 50 हजार रुपए मांगने का एक वीडियो वायरल किया था। इसी वजह से डायल-100 के प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों ने उनके बेटे को बंधक बनाकर उसकी हत्या कर दी है।
दारोगा की पिस्टल चोरी में सिपाही की भूमिका संदिग्ध
उधर, पुलिस का कहना है कि कुछ दिन पहले पुलिस क्लब से एक सब इंस्पेक्टर की सरकारी पिस्टल चोरी हुई थी। इस मामले में सिपाही की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी। पुलिस ने सब इंस्पेक्टर की चोरी पिस्टल बरामद कर ली थी। इस मामले में सिपाही की भूमिका को लेकर पुलिस जांच कर रही थी। इसी दौरान सिपाही लापता हुआ है, जिसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे परिजन
वहीं, संभल के बहजोई थाने बहजोई देहात के निवासी ज्ञान प्रकाश व उनकी पत्नी हरदोई पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। उनका आरोप है कि बेटे राहुल गौतम की हरदोई जिले में पीआरवी में तैनाती है। राहुल 14 मार्च से अपना मोबाइल कमरे में ही छोड़कर लापता है। परिजनों का आरोप है कि बेटे राहुल ने कुछ दिन पहले डायल 100 के प्रभारी दिनेश कुमार यादव और सिपाही सुरेश सबलोक पर 50 हजार रुपए मांगने का वीडियो बनाकर वायरल किया था। वीडियो के अनुसार, सिपाही ने दोनों पुलिसकर्मियों पर रुपए न देने पर फर्जी केस में फंसाने व हत्या करने की धमकी दी थी। इस मामले की जांच चल रही थी।
Also Read: जालौन: महिला सिपाही के साथ कांस्टेबल ने किया रेप, बोली- जान से मारने की धमकी देकर करता था जबरदस्ती
उधर, पुलिस के अनुसार, कुछ दिन पहले पुलिस क्ल्ब से एक दारोगा की पिस्टल उनके बक्से का ताला तोड़कर चुरा ली गई थी। इस मामले में दारोगा को सस्पेंड कर अज्ञात के खिलाफ शहर कोतवाली में सरकारी पिस्टल चोरी का केस दर्ज किया गया था। इस मामले की विवेचना के दौरान सिपाही की भूमिका संदिग्ध लगी थी। हालांकि, पुलिस ने चोरी पिस्टल बरामद कर ली थी। इसके बाद सिपाही की तलाश की जार ही थी।
सिपाही की तलाश में तमाम सीसीटीवी फुटेज खगाले गए हैं, जिनमें इस सिपाही को ट्रेन पर बैठकर जाते हुए देखा गया है। फिलहाल, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )