वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन पढ़ाई के इस जमाने में हर कोई लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहा है। कई बार ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से लैपटॉप काफी दिक्कत करने लगा है। अक्सर देखने को मिलता है कि लैपटॉप की विंडो हैंग करने लगती है। ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज 11 कई सारे फीचर्स लेकर आया है। इसमें यूजर अपनी विंडोज में स्टार्ट मैन्यू और टास्कबार में भी कस्टमाइजेशन कर सकता है। Windows 11 में आपको एक नया यूजर इंटरफेस देखने को मिलता है। क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 11 में मेमोरी मैनेजमेंट, डिस्क यूसेज, एप प्राथमिकता, सीपीयू (CPU) और बैटरी के कई सारे फैक्टर में बदलाव किए गए हैं। इसलिए विंडोज 11 को ठीक से ऑप्टिमाइज करने की आवश्यकता है। यदि आप इन कस्टमाइजेशन का सही तरह से इस्तेमाल करते हैं तो आपका सिस्टम भी दोगुनी स्पीड से काम करेगा और हैंगिंग की दिक्कत भी नहीं आएगी।
टिप्स 1. रीस्टार्ट और अपडेट

टिप्स 2. डिसेबल स्टार्टअप प्रोग्राम/एप

टिप्स 3. डीफ्रेगमेंट हार्ड डिस्क

टिप्स 4. रैम और मैमोरी में अपग्रेड करें

टिप्स 5. यूज स्टोरेज सेंस
