बिग बॉस के शो में राखी सावंत को काफी पसंद किया जा रहा है. अब ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि शो में जल्द ही राखी के पति की एंट्री हो सकती है. जिसके लिए उनके पति रितेश तैयार भी हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि राहुल और राखी की लड़ाई की वजह से भी रितेश शो में एंट्री करना चाहते हैं. रितेश राहुल महाजन से काफी नाराज हैं.
राहुल और राखी की चल रही है लड़ाई
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में राखी सांवत और राहुल महाजन के बीच काफी लड़ाई झगड़ा देखा गया था. इस दौरान राहुल ने राखी को बहुत कुछ कहा भी था. जिसके बाद राखी सावंत काफी रोईं थी. हालाँकि राहुल के माफ़ी मांगने के बाद राखी ने उन्हें माफ़ कर दिया था. पर अब जल्द ही शो में राहुल को सबक सिखाने के लिए राखी के पति की एंट्री होने वाली है. इसके लिए वो तैयार भी हैं.
अपनी एंट्री से पहले एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में रितेश ने कहा, मैंने बिग बॉस 14 के मेकर्स से बात की है. मैं बिग बॉस 14 में एक कंटेस्टेंट के तौर पर जाना चाहता हूं. वो मुझे क्रिसमस के मौके पर घर में भेज रहे थे लेकिन मेरी व्यस्तता के चलते ऐसा नहीं हो सका.
Also read: Bigg Boss 14: राखी सावंत पर आया ‘भूत’ का साया!, डर से सहमें घरवाले
आगे रितेश ने खुलासा किया, मैंने अपना सारे काम खत्म कर लिए हैं. अब मैं उम्मीद कर रहा हूं कि इस हफ्ते के आखिर तक मेरी बिग बॉस 14 के घर में एंट्री हो जाएगी. बिग बॉस 14 के घर में मेरा पहला टारगेट राहुल महाजन होगा. वो मेरी पत्नी को घटिया बताता है. उसकी खुद की कोई पहचान नहीं है. अगर उसके नाम से पिता का नाम हटा लिया जाए तो राहुल महाजन कुछ भी नहीं है. राहुल महाजन पर 2 घरेलू हिंसा का केस दर्ज हो चुके हैं.
बताया राखी और राहुल के बीच का फर्क
आगे उन्होंने ये भी कहा कि राखी सावंत की तो वो मुझे कहीं से भी चीप नहीं लगती। बल्कि मैं तो राखी सावंत की हरकतों का फैन हूं. मुझमे और राहुूल महाजन में बस यही फर्क है। राखी का इस इंड्रस्टी में कोई गॉड फादर नहीं हैं, उन्होंने अपनी मेहनत पर अपनी जगह बनाई है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )