सिविल सर्विस परीक्षा की टॉपर रही टीना डाबी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. टीना डाबी ( IAS Tina Dabi) ने अपने बैच के IAS अतहर खान (Athar Aamir Khan) के साथ शादी की थी. जयपुर की फैमिली कोर्ट ने दोनों के तलाक को मंजूरी दे दी है. दोनों नवंबर 2020 में तलाक की अर्जी दायर की थी. इस IAS जोड़े ने शादी के दो साल बाद ही आपसी सहमति से तलाक लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी.

बता दें कि यूपीएससी 2015 टॉप करने के बाद आईएएस टीना डाबी और अतहर आमिर खान मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे. दोनों को राजस्थान कैडर अलॉट हुआ था. हालांकि तलाक के आवेदन के बाद अतहर आमिर राजस्थान कैडर छोड़कर जम्मू कश्मीर चले गए. दो साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2018 में 20 मार्च को विवाह बंधन में बंध गए थे. हालांकि इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर 9 अप्रैल को शेयर की थी.

टीना डाबी और अतहर आमिर खान की लव मैरिज भी काफी सुर्खियों रही थी. खुद टीना डाबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बायो में खान सरनेम जोड़कर कश्मीरी बहू का टैग जोड़ लिया था. इस बात को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर उनको काफी ट्रोल भी किया. कुछ समय पहले टीना ने खान सरनेम हटा दिया. उसके बाद लोग दोनों के रिश्ते में खटास के कयास लगाने लगे थे.

टीना डाबी और अतहर आमिर ने अपने तलाक की वजह को लेकर मीडिया के सामने कभी कुछ नहीं बोला, लेकिन पिछले साल दोनों ने जयपुर के फैमिली कोर्ट नंबर एक में आपसी सहमती से म्यूचअल तलाकी अर्जी लगाकर बताया था कि वे दोनों आगे साथ नहीं रह सकते. इसलिए कोर्ट उनकी शादी को शून्य घोषित करें.

कौन हैं आईएएस टीना डाबी
बता दें टीना डाबी का राजस्थान, मध्य प्रदेश और दिल्ली से गहरा रिश्ता है. टीना का जन्म 9 नवंबर 1993 को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ. पिता जसवंत डाबी दूरसंचार विभाग में कार्यरत हैं. मां हिमानी डाबी इंजीनियर हैं. इनका परिवार मूलरूप से राजस्थान की राजधानी जयपुर का रहने वाला है जबकि वर्तमान में परिवार दिल्ली रहता है. दिल्ली से ही टीना की पढ़ाई हुई. दिल्ली में ही रहते हुए यूपीएसपी की तैयार की और टॉप किया.

कौन हैं आईएएस अतहर
आमिर खान बता दें कि आईएएस अतहर आमिर खान मूलरूप से जम्मू कश्मीर के अनंतनाग से हैं. सुन्नी मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने वाले आमिर का जन्म 5 सितम्बर 1992 को टीचर मोहम्मद शफी खान के घर हुआ था. अतहर आमिर खान का पूरा नाम अतमर आमिर उल शफी खान है. इन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )