ICC test Rankings: 40 की उम्र में जेम्स एंडरसन बने नंबर-1 गेंदबाज, अश्विन को मिला दूसरा स्थान

आईसीसी ने बुधवार यानी आज टेस्ट गेंदबाजों की नई रैंकिंग (ICC Test Ranking) घोषित की है। इसके अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को पीछे छोड़ते हुए 40 साल की उम्र में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) नंबर वन गेंदबाज बने। वहीं, भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रवींद्र जडेजा ने भी टॉप टेन में वापसी की है।

गौरतलब हो कि एंडरसन पिछले हफ्ते माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड पर अपनी जोरदार 267 रन की जीत के दौरान इंग्लैंड के लिए 7 विकेट चटकाए थे। यह छठी बार है कि एंडरसन ने टेस्ट में नंबर वन गेंदबाज होने का खिताब हासिल किया है।

मई 2016 में पहली बार नंबर वन का खिताब हासिल किया था। एंडरसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 682 विकेट हो गए हैं। वह दुनिया के तीसरे गेंदबाज हैं जिन्होंने 600 से अधिक विकेट लिए हैं। पहले स्थान पर मुरलीधरन ( 800) और दूसरे नंबर पर शेन वार्न (708) मौजूद हैं।

Also read: मुंबई: भोजपुरी एक्ट्रेस सपना गिल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर हमला करने का आरोप

उधर, ऑस्ट्रेलिया के दो टेस्ट मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रविचंद्रन अश्विन और जडेजा को भी टेस्ट रैंकिंग में फायदा मिला है। रविचंद्रन अश्विन जहां दूसरे स्थान पर पहुंच गए तो वहीं, रवींद्र जडेजा ने टॉप टेन में जगह बना ली है। वह नौवें स्थान पर हैं।

वहीं, चोट की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पांचवें स्थान पर हैं। मोहम्मद शमी 18वें स्थान पर हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )